logo-image

कोविड-19: उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 400 हुई

उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 400 हो गई है.

Updated on: 26 May 2020, 05:54 PM

देहरादून:

उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 400 हो गई है.     प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार ताजा मामलों में हरिद्वार से सामने आए पांच मरीजों के अतिरिक्त अन्य सभी बाहर से यात्रा करके प्रदेश में लौटे हैं. हरिद्वार जिले में एक सरकारी अस्पताल की नर्स और चार स्थानीय मजदूरों की जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं.

यह भी पढ़ें- पंजाब यूथ कांग्रेस ने तजिंदर बग्गा को कहा- मानवता पर कलंक, शिष्टाचार सिखाने की जरूरत

मंगलवार को देहरादून जिले में स्वस्थ होकर घर भेजे गए छह मरीजों को मिलाकर अब तक 64 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और प्रदेश में अब 329 लोगों का उपचार चल रहा है। ताजा मामलों में से 14—14 मरीज पिथौरागढ़ और टिहरी में, 10 मरीज नैनीताल में, हरिद्वार में पांच, अल्मोड़ा और देहरादून में तीन—तीन और उधमसिंह नगर में दो मामले सामने आए हैं.