प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कभी अंगूठी बेचकर चलाता था गुजारा, करोड़ों का सम्राज्य ऐसे खड़ा किया
Punjab: बेवफा प्रेमी के चक्कर में युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
Uttarakhand: साइकिल से जा रहे युवक पर झपटा भालू, हमले में मौत
अमेरिका और भारत में आज रात हो सकती है फाइनल डील, राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, जानें बड़े अपडेट
भारत और नामीबिया ने स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए
Haryana: इस एक्सप्रेसवे पर आरामदायक होगा सफर , सिर्फ ₹112 रुपये में होटल जैसी मिलने वाली हैं सुविधाएं

CoronaVirus: उत्तराखंड में कोविड 19 की रोकथाम हेतु तकनीकी समिति का गठन

वायरस समितिदेश एवं दुनिया में कोविड-19 (Covid-19) की रोकथाम हेतु अपनाए गए बेहतरीन उपायों का विश्लेषण करने के अलावा यह समिति इस संबंध में प्रकाशित अध्ययनों का विश्लेषण कर कार्रवाई योग्य बिंदुओं पर अपने सुझाव राज्य सरकार को देगी.

वायरस समितिदेश एवं दुनिया में कोविड-19 (Covid-19) की रोकथाम हेतु अपनाए गए बेहतरीन उपायों का विश्लेषण करने के अलावा यह समिति इस संबंध में प्रकाशित अध्ययनों का विश्लेषण कर कार्रवाई योग्य बिंदुओं पर अपने सुझाव राज्य सरकार को देगी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
coronaN

Corona Virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

कोविड-19 (CoronaVirus Covid-19) की रोकथाम हेतु तकनीकी जानकारी के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक समिति का गठन किया है. यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राजकीय दून मेडिकल कालेज के प्रो. देवव्रत रॉय की अध्यक्षता वाली इस पांच सदस्यीय तकनीकी समिति में राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी की डॉ. साधना अवस्थी, राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के डा. अमित सिंह, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के डा. अजीत कुमार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के उत्तराखण्ड में प्रतिनिधि डा. विकास शर्मा शामिल हैं.

Advertisment

और पढ़ें: कांवड़िया जल भरने के लिए हरिद्वार आए तो होंगे 14 दिन क्वारंटाइन, खुद उठाना पड़ेगा खर्च

देश एवं दुनिया में कोविड-19 (Covid-19) की रोकथाम हेतु अपनाए गए बेहतरीन उपायों का विश्लेषण करने के अलावा यह समिति इस संबंध में प्रकाशित अध्ययनों का विश्लेषण कर कार्रवाई योग्य बिंदुओं पर अपने सुझाव राज्य सरकार को देगी.

कोविड-19 हेतु बनाए गए राज्य नियंत्रण कक्ष के मुख्य परिचालन अधिकारी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार की शाम तक समिति के सदस्यों को सभी प्रकार का डाटा उपलब्ध कराया जाएगा. समिति इस संबंध में संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी आंकडें ले सकती है.

बता दें कि भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में 20,903 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाला अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. वहीं देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 6,25,544 हो गए हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है.

Source : Bhasha

Uttarakhand covid-19 coronavirus up-uk-news coronavirus-covid-19
      
Advertisment