Advertisment

सीएम पुष्कर धामी का नाम अब हुआ "कुछकर" धामी: कर्नल कोठियाल

आज अपने रोजगार गारंटी यात्रा के दौरान एक विशाल रोजगार अधिकार जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को कहा,जनता अब पुष्कर धामी को कह रही, कुछकर धामी.

author-image
Sunder Singh
New Update
kothiyal54

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आज अपने रोजगार गारंटी यात्रा के दौरान एक विशाल रोजगार अधिकार जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को कहा,जनता अब पुष्कर धामी को कह रही, कुछकर धामी. जनहित के मुद्दों को लेकर जनता सीएम धामी से कुछ करने की बात कर रही है. उन्होंने कहा,जनता बेरोजगारी पर कह रही, कुछ कर धामी, महिला सशक्तीकरण पर कुछ कर धामी, पलायन पर कुछ कर धामी, बिजली पानी के लिए कुछ कर धामी. उन्होने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब जनता का भरोसा रूलिंग पार्टी से उठ चुका है. बस 70 दिनों की बात है. राज्य में आप की सरकार बनने जा रही है.

यह भी पढ़ें :UPTET पेपर लीक केस में CM योगी सख्त, जब्त होगी संपत्ति, लगेगा गैंगस्टर

जोशीमठ से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत से पहले कर्नल कोठियाल ने आप कार्यकर्ताओं के साथ नरसिंह मंदिर पहुंचकर भगवान का आशिर्वाद प्राप्त किया. पुजारी ने उन्हें नरसिंह मंदिर का महत्व समझाते हुए उन्हें बताया कि भगवान ब्रदीनाथ जी की यह शीत स्थली है. इन दिनों भगवान की पूजा इसी मंदिर में सदियों से होती आई है. इसके बाद कर्नल कोठियाल ने पुजारी से आशिर्वाद लेते हुए उन्हें मुफ्त टिकट यात्रा योजना के लिए टिकट वितरित भी किया.

ऐसी ही योजना उत्तराखंड में सरकार बनने पर चलाई जाएगी जिसके तहत सभी धार्मिक स्थल जाने वाले श्रद्वालुओं की इच्छा पूरी हो सके. उन्होंने आगे कहा कि हमने आध्यात्मिक राजधानी बनाने का जो सपना देखा है. उसका मतलब सिर्फ मुख्य तीर्थ स्थलों से ही नहीं बल्कि अन्य उन सभी धर्म स्थलों से है जिनसे लोग अनजान है. जैसे पंच ब्रदी ,पंच केदार जैसे धर्म स्थल हैं. उन सभी स्थलों को भी प्रचलित किया जाएगा ताकि धर्म के साथ रोजगार के भी अवसर उत्तराखंड में युवाओं के लिए बढ. सकें. उन्होंने बताया दिल्ली में 35 हजार लोग इस यात्रा का लाभ ले चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • जनता का भरोसा बीजेपी और कांग्रेस से उठा 
  • रोजगार गारंटी यात्रा को मिला जनता का अपार प्यार
  • उत्तराखंड में 70 दिनों के बाद आप की सरकार बनने जा रही है

Source : News Nation Bureau

AAP NEWS uttrakhand news kothiyal breking news breking news trending news diwali letest news name is now "Kuchhkar" Dhami cm-pushkar-dhami khabr jra hatke
Advertisment
Advertisment
Advertisment