उत्तराखंड में भी सभी मदरसों का होगा सर्वे, सीएम धामी ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी सभी मदरसों का सर्वे कराया जाएगा. इसकी मांग उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने सरकार से की थी, जिसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हामी भरते हुए कहा है कि राज्य में मदरसों के सर्वे की जरूरत है. सरकार इस पर ध्यान दे रही है. जल्द ही इस बारे में...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
NCERT syllabus in Madarsa

उत्तराखंड में भी मदरसों का होगा सर्वे( Photo Credit : File)

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी सभी मदरसों का सर्वे कराया जाएगा. इसकी मांग उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने सरकार से की थी, जिसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हामी भरते हुए कहा है कि राज्य में मदरसों के सर्वे की जरूरत है. सरकार इस पर ध्यान दे रही है. जल्द ही इस बारे में पूरी रणनीति बना ली जाएगी. दरअसल, सोमवार को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने न्यूज नेशन/न्यूज से बातचीत में मदरसे के सर्वे की मांग रखी थी, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में एक बार सभी मदरसों का सर्वे कराया जाना जरूरी है.

Advertisment

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने की थी मुख्यमंत्री से मांग

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के हित में ऐसा करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मदरसों के नाम पर वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं. इस मामले में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने न्यूज़ स्टेट से बात करते हुए कहा था कि उत्तराखंड में 1 बोर्ड के अधीन 103 मदरसे हैं, जिनका सर्वे जल्द ही शुरू किया जाएगा. शादाब शम्स का कहना है कि सरकार से मिलने वाली मदद का मदरसे कैसा उपयोग कर रहे हैं, ये देखा जाना जरूरी है. 

ये भी पढ़ें: J&K: SI भर्ती घोटाले में UP-हरियाणा-दिल्ली समेत 33 ठिकानों पर CBI की छापेमारी

वक्फ की संपत्तियों पर से अवैध कब्जों को हटाना प्राथमिकता

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अवैध कब्जे हो रहे हैं, जिन पर जल्द ही बुलडोजर चलाया जाएगा. इसके लिए 15 सितंबर को वक्फ बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी कि वो वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाए और उन पर बुलडोजर चलाए. बता दें कि उत्तर प्रदेश में मदरसों का सर्वे चल रहा है और उन मदरसों की पहचान की जा रही है, वो अवैध तरीके से और बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • उत्तराखंड में चलेंगे वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के कब्जों पर बुलडोजर
  • पूरे राज्य के मदसरों का किया जाएगा सर्वे
  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मानी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की मांग
pushkar singh dhami Madarsa Survey
      
Advertisment