सीएम धामी ने किया ‘सांसद खेल महोत्सव’ का शुभारंभ, बोले– गांव-गांव से निखरेंगी खेल प्रतिभाएं

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में उत्तराखंड का प्रथम खेल विश्वविद्यालय एवं लोहाघाट में एक महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है.

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में उत्तराखंड का प्रथम खेल विश्वविद्यालय एवं लोहाघाट में एक महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Uttarakhand Sansad Khel Mahotsav

Uttarakhand Sansad Khel Mahotsav Photograph: (NN)

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, तपोवन में ‘सांसद खेल महोत्सव’ का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देशभर में शुरू किया गया यह आयोजन ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का बड़ा अभियान है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में यह खेल महोत्सव तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 'फिट इंडिया–स्पोर्ट्स इंडिया–स्ट्रॉन्ग इंडिया' के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना और स्थानीय पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना है.

Advertisment

भारत खेलों के क्षेत्र में छू रहा नई ऊचाइयां

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है और वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना चुका है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भी प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. हाल ही में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर इतिहास रच दिया. आज उत्तराखंड खेल सुविधाओं के मामले में देश के प्रमुख राज्यों में गिना जाने लगा है.

स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान क्या है

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ के तहत राज्य के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी. इनमें हर साल लगभग 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की दिशा में तेजी से काम हो रहा है.

खेल नीति की भी की चर्चा

खेल नीति की चर्चा करते हुए सीएम धामी ने कहा कि राज्य में नई खेल नीति लागू की गई है, जिसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 'आउट ऑफ टर्न' सरकारी नौकरी दी जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, उदीयमान खिलाड़ी योजना और खेल किट योजना जैसे कार्यक्रमों से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

सीएम ने बताया कि राज्य में ‘उत्तराखंड खेल रत्न’ और ‘हिमालय खेल रत्न’ पुरस्कारों के माध्यम से खिलाड़ियों की योग्यता को सम्मानित किया जा रहा है. इसके अलावा सरकारी सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत खेल कोटा पुनः लागू किया गया है.

मौके पर कई गणमान्य रहे उपस्थित

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में खेलों की बड़ी भूमिका है. उन्होंने विद्यालय में वॉलीबॉल व बैडमिंटन कोर्ट और मेस के फर्नीचर के लिए सांसद निधि से धन देने की घोषणा की. कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजानदास, मेयर सौरभ थपलियाल और सीडीओ अभिनव शाह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: धामी सरकार की रंग लाई मेहनत, तीन साल में उत्तराखंड पहुंचे 23 करोड़ से अधिक पर्यटक

CM Pushkar Singh Dhami Uttarakhand News Uttarakhand state news state News in Hindi
Advertisment