उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है. इस हादसे ने इलाके में तबाही मचा दी है. बादल फटने के बाद एक नाले का जलस्तर अचानक बहुत बढ़ गया और तेज बहाव में गांव का एक हिस्सा बह गया.
10 मिनट में पहुंची सेना
अब तक की जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना स्थल के पास ही सेना का आर्मी कैंप मौजूद है, जिससे सेना की टुकड़ी केवल 10 मिनट में मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया. सेना ने अब तक करीब 15 से 20 लोगों की जान बचा ली है.
पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात
घटना धराली गांव में हुई जो हर्षिल आर्मी कैंप से मात्र 4 किलोमीटर दूर है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें भी मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुट गई हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत कर राहत कार्यों की जानकारी ली है.
उत्तरकाशी प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि लोग अपनों की जानकारी ले सकें
01374-222126, 01374-222722, 9456556431
ये भी पढ़ें- देखते ही देखते मच जाती है तबाही, आखिर अचानक क्यों फट जाते हैं बादल?