उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से तबाही मच गई है. इस आपदा के बाद उत्तरकाशी प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से तबाही मच गई है. इस आपदा के बाद उत्तरकाशी प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
uttarkashi cloudburst NEWS

प्रशासन ने जारी किए नंबर्स Photograph: (ig)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है. इस हादसे ने इलाके में तबाही मचा दी है. बादल फटने के बाद एक नाले का जलस्तर अचानक बहुत बढ़ गया और तेज बहाव में गांव का एक हिस्सा बह गया.

Advertisment

10 मिनट में पहुंची सेना

अब तक की जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना स्थल के पास ही सेना का आर्मी कैंप मौजूद है, जिससे सेना की टुकड़ी केवल 10 मिनट में मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया. सेना ने अब तक करीब 15 से 20 लोगों की जान बचा ली है.

पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात

घटना धराली गांव में हुई जो हर्षिल आर्मी कैंप से मात्र 4 किलोमीटर दूर है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें भी मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुट गई हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत कर राहत कार्यों की जानकारी ली है.

उत्तरकाशी प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि लोग अपनों की जानकारी ले सकें

01374-222126, 01374-222722, 9456556431

ये भी पढ़ें- देखते ही देखते मच जाती है तबाही, आखिर अचानक क्यों फट जाते हैं बादल?

Uttarakhand Uttarkashi heavy rain in Uttarkashi Cloudburst cloudburst hits cloud burst in Uttarkashi
      
Advertisment