Char Dham Yatra: केदारनाथ में कब बंद होंगे कपाट? बद्रीनाथ में पंच पूजा का भी सामने आया वक्त

चारधाम यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने की तिथि से लेकर बद्रीनाथ धाम में पंच पूजा के समय तक की जानकारी सामने आ गई है.

चारधाम यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने की तिथि से लेकर बद्रीनाथ धाम में पंच पूजा के समय तक की जानकारी सामने आ गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Chardham Yatra Closing Dates of Kedarnath kapat

Char Dham Yatra 2025: चारधाम यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने की तिथि से लेकर बद्रीनाथ धाम में पंच पूजा के समय तक की जानकारी सामने आ गई है. ये जानकारी धाम पर जाने वाले भक्तों के लिए काफी अहम है. आप भी चारधाम यात्रा जाने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं कि इस बार चारधाम यात्रा कब-कब कहां-कहां पूर्ण होगी. 

Advertisment

कब विराम लेगी चारधाम यात्रा

इस वर्ष उत्तराखंड यानी देवभूमि में चल रही चारधाम यात्रा इस वर्ष 25 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ पूर्ण होगी. इसका वक्त भी सामने आ गया है. इसके तहत दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर  विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. इस पूजा के बाद मंदिर के कपाट विधिवत रूप से बंद किए जाएंगे. पंचांग गणना की मानें तो यह निर्णय लिया गया, जिसमें रावल अमरनाथ नंबूदरी, मंदिर समिति के अधिकारी और तीर्थ पुरोहित शामिल रहे. 

पंच पूजा और विग्रह प्रस्थान की तिथियां घोषित

धार्मिक परंपराओं के अनुसार बद्रीनाथ धाम में 21 नवंबर से पंच पूजा का आयोजन शुरू होगा. 

- 21 नवंबर: भगवान गणेश की पूजा के साथ उनके मंदिर के कपाट बंद होंगे. 

- 22 नवंबर: आदि केदारेश्वर और शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे. 

- 23 नवंबर: खडग पुस्तक वाचन का समापन. 

- 24 नवंबर: माता लक्ष्मी को कढ़ाई भोग अर्पित किया जाएगा, और उन्हें भगवान नारायण के साथ गर्भगृह में विराजमान करने का निमंत्रण दिया जाएगा. 

- 25 नवंबर: माता लक्ष्मी गर्भगृह में विराजमान होंगी और धाम के मुख्य कपाट बंद होंगे. 

- 26 नवंबर: भगवान बदरी विशाल की गद्दी डोली पांडुकेश्वर और ज्योतिर्मठ के लिए रवाना होगी.

कब बंद होंगे केदारनाथ धाम के कापट 

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि भी सामने आ गई है. बता दें कि इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे बंद होंगे. उसी दिन बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी. डोली 24 अक्टूबर को गुप्तकाशी और 25 अक्टूबर को ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी. 

मध्यमेश्वर और तुंगनाथ धाम की यात्रा भी होगी पूर्ण

द्वितीय केदार मध्यमेश्वर धाम के कपाट 18 नवंबर को सुबह 6:30 बजे बंद होंगे. इसके बाद बाबा की डोली 21 नवंबर को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुंचेगी. तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट 6 नवंबर को 11:30 बजे बंद होंगे. डोली 8 नवंबर को शीतकालीन स्थल मक्कूमठ स्थित मर्कटेश्वर मंदिर पहुंचेगी. 

यमुनोत्री धाम: 23 अक्टूबर को देवी यमुना की डोली रवाना होगी

भैयादूज के दिन 23 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होंगे. इसके बाद देवी यमुना की डोली खरसाली के यमुना मंदिर में शीतकालीन प्रवास के लिए पहुंचेगी. 

14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया बदरीनाथ दर्शन

भले इस वर्ष भी मौसम की मार देखने को मिली हो, लेकिन श्रद्धालुओं की भक्ति में किसी भी तरह की कमी नहीं दिखाई दी. इस वर्ष आपदाओं के बावजूद चारधाम यात्रा में भारी उत्साह देखने को मिला. अब तक 14.2 लाख तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम और 16 लाख से अधिक केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं.

य़ह भी पढ़ें - उत्तराखंड में आपदा के बाद चारधाम यात्रा एक बार फिर होगी शुरू, यमुनोत्री जाने वाला मार्ग दोबारा खुलेगा

Badrinath Dham Badrinath Dham Yatra kedarnath dham kapat Chardham Yatra 2025 Kedarnath Yatra 2025 When Kedarnath Dham Yatra Closing
Advertisment