Advertisment

प्रदेश की जनता पर जबरन थोपा गया चंपावत उपचुनाव: अमित जोशी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने बयान जारी करते हुए कहा कि चंपावत उपचुनाव प्रदेश की जनता पर थोपा हुआ जबरदस्ती का चुनाव था. उन्होंने कहा कि जो नतीजे आए हैं ,उसकी विवेचना करना बहुत जरूरी है क्योंकि 4 महीने पहले जो चुनाव हुए थे.

author-image
Sunder Singh
New Update
amit joshi

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने बयान जारी करते हुए कहा कि चंपावत उपचुनाव प्रदेश की जनता पर थोपा हुआ जबरदस्ती का चुनाव था.
उन्होंने कहा कि जो नतीजे आए हैं ,उसकी विवेचना करना बहुत जरूरी है क्योंकि 4 महीने पहले जो चुनाव हुए थे. उसमें जीत और हार का अंतर लगभग 5000 था और आज ये अंतर 54 हजार के लगभग पहुंच चुका है. इससे यह बात स्पष्ट होती है कि बीजेपी ने इस चुनाव में अंधाधुंध पैसों की बंदरबांट की है और सत्ता का खुलकर दुरुपयोग किया है.उन्होंने कहा कि प्रशासन और शासन ने एक जीरो को हीरो बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

यह भी पढ़ें : EPFO: अब PF पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, सरकार ने बनाया खास प्लान

जिस विधायक को उसकी क्षेत्र की जनता ने नकार दिया उस विधायक को चंपावत ले जाकर के केंद्रीय मंत्रियों के और बड़े-बड़े नेताओं के दौरे करा करके जीत को हाईजैक करने का भरसक प्रयास किया है. यह अपने आप में उत्तराखंड के उन लोगों के साथ जो लोग आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं उनके साथ एक भद्दा मजाक है. वहीं कांग्रेस को लेकर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को चुनाव लड़ वाकर उनको बलि का बकरा बनाते हुए मातृशक्ति का अपमान किया है.

इस बात की पुष्टि खुद कांग्रेस प्रत्याशी ने की है यह दोनों पार्टियां एक सिक्के के दो पहलू हैं. आम आदमी पार्टी लगातार इस बात को पहले से ही कहती आई है और यह चुनाव कांग्रेस द्वारा भाजपा को दिया गया एक वॉकओवर है और इस से ज्यादा कुछ नहीं. पार्टी राज्य में निरंतर काम कर रही है. आने वाला समय आम आदमी पार्टी का ही होगा. उत्तराखंड में पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. युवा वर्ग  के लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

people of the state was forcibly imposed Champawat by-election Amit Joshi आम आदमी पार्टी
Advertisment
Advertisment
Advertisment