/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/10/chamoli-20.jpg)
चमोली में सीजन की पहली बर्फबारी( Photo Credit : फाइल फोटो)
उत्तर भारत में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों में बारिश लौट आई है. मानसून पर ब्रेक लगने के बाद बारिश हो रही है. उमस वाली गर्मी के बीच मौसम सुहाना हो गया है. हालांकि, कई जगहों पर बारिश के चलते भूस्खलन की समस्या बढ़ी है तो कहीं पर बर्फबारी की भी खबर है. बद्रीनाथ में इस सीजन में बर्फबारी हुई है. उत्तराखंड के चमोली में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. बारिश के चलते यातायात व्यवस्था बंद कर दी गई है. बता दें कि मानसून की बारिश ने हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही मचाई. हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते कई हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. आफत की बारिश से हिमाचल तबाह हो गया है. अब उत्तराखंड में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है.
उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश से जनजीवन प्रभावित
उत्तराखंड के चमोली में 9 सिंतबर से यहां लगातार बारिश हो रही है. कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई है. अचानक से बदलते मौसम को देखते हुए बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है. इसके चलते हजारों की संख्या में चारधाम यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं. यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था की गई है. बद्रीनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. बता दें कि बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रा की संख्या 8000 से अधिक हो चुकी है. हालांकि, मौसम खराब होने के कारण चार धाम यात्रा पर ब्रेक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें: G20 Summit: अध्यक्ष के रूप में भारत ने पहली बार ग्लोबल साउथ की स्थिति मजबूत की: रूसी विदेश मंत्री
क्रेन की मदद से रास्ता खोलने का काम जारी
उत्तराखंड के टंगड़ी इलाके में गाड़ी पर पत्थर गिरने की घटना भी दर्ज की गई है. हालांकि, इसमें किसी के हताहत की खबर नहीं है. कमेडा, नंदप्रयाग और छिनका के पास पत्थरों का मलबा गिरने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. हालांकि, क्रेन की मदद से रास्ते पर पड़े पत्थरों को हटाने का काम जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मौसम खुलने के बाद यातायात बहाल करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, मौसम विभाग ने रविवार की रात तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है. इसके अलावा टंगड़ी इलाके के पास एक गाड़ी के ऊपर पत्थर गिर गया है. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला के पास लगातार मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध है। pic.twitter.com/ufy1d0WVjf
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) September 10, 2023
Source : News Nation Bureau