Advertisment

G20 Summit: अध्यक्ष के रूप में भारत ने पहली बार ग्लोबल साउथ की स्थिति मजबूत की: रूसी विदेश मंत्री

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि अभी एक लंबा सफर तय करना है, लेकिन यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर साबित हुआ है. मैं भारतीय अध्यक्षता की सक्रिय भूमिका का भी उल्लेख करना चाहूंगा जिसने इतिहास में पहली बार वास्तव में ग्लोबल साउथ से जी 20 देशों को एकजुट किया है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
russia

सर्गेई लावरोव , रूस के विदेश मंत्री( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

G-20 सम्मेलन का आज समापन हो गया. समापन से पहले आखिरी सत्र में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि अभी एक लंबा सफर तय करना है, लेकिन यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर साबित हुआ है. मैं भारतीय अध्यक्षता की सक्रिय भूमिका का भी उल्लेख करना चाहूंगा जिसने इतिहास में पहली बार वास्तव में ग्लोबल साउथ से जी 20 देशों को एकजुट किया है. विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि हमारे ब्रिक्स साझेदार-ब्राजील, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका विशेष रूप से सक्रिय रहे हैं और अपने वैध हितों को बनाए रखने और उनकी रक्षा करने के लिए वैश्विक दक्षिण देशों द्वारा उठाए गए इन समेकित पदों के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आगे कहा कि जैसे ही हम यूक्रेन के बारे में बात करना शुरू करते हैं तो पश्चिमी देश चर्चा से बाहर रहना चाहता है. वह केवल यह मांग कर सकता है कि रूस अपनी आक्रामकता बंद करे और यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता को बहाल करें. उन्होंने कहा कि UN चार्टर में जनमत संग्रह की बात कही गई है लेकिन पश्चिम इस मामले में अनदेखा कर रहा है.

यह भी पढ़ें: G20 समिट के आखिरी दिन पीएम मोदी बोले- समय के साथ बदलाव जरूरी, UNSC में स्थाई सदस्य बढ़ाने पर विचार हों

जी-20 समिट में रूस-यूक्रेन युद्ध की चर्चा

गौरतलब है कि जी20 समिट में रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर चर्चा की गई है. घोषणापत्र में रूस का नाम लिए बगैर युद्ध को खत्म किए जाने की बात कही की गई. भारत शुरू से ही यूक्रेन युद्ध पर सामान्य व्यवहार करता है. भारत ने हमेशा से दोनों देशों से युद्ध विराम करने की वकालत की है.  जी20 समिट में कथित रूप से अमेरिका ने रूस की निंदा करने की कोशिश की. पश्चिम के अन्य देशों ने भी रूस के खिलाफ अपनी बात रखने की कोशिश की. लेकिन रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि वे इसमें सफल नहीं हो पाए.

Source : News Nation Bureau

Russia on g 20 summit news Russia on g 20 summit Russian Foreign Minister Sergey Lavrov g20-summit g20-summit-in-2023 g20-summit-in-india
Advertisment
Advertisment
Advertisment