30 करोड़ की कीमत वाली अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, पुजारी समेत चार लोग गिरफ्तार

मिर्जापुर ​पुलिस ने राम जानकी मंदिर से 30 करोड़ की कीमत वाली अष्टधातु मूर्ति के चोरी के मामले में चार लोगों गिरफ्तार करके जेल भेजा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
ashtadhatu murti

ashtadhatu murti (social media)

मिर्जापुर पुलिस ने राम जानकी मंदिर से 30 करोड़ कीमत की अष्टधातु की मूर्ति के चोरी मामले में मंदिर के पुजारी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. मंदिर के पुजारी वंशीदास बेशकीमती मूर्ति को बेच करके अपना मठ स्थापित करवाना चाहता था. चोरी में बरामद तीनों मूर्तियों का वजन करीब 66 किलोग्राम है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में राम जानकी मंदिर से 30 करोड़ की कीमत वाली अष्टधातु की तीन मूर्ति के चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मंदिर के पुजारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मूर्ति को चुराया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Pamban Bridge: चीन को चुनौती देने वाला देश का पहला सी लिंक रेलवे ब्रिज, जानें क्या हैं खूबियां

मूर्ति चोरी में समाजवादी पार्टी का नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबहादुर पाल भी शामिल है. पुलिस ने पुजारी और समाजवादी पार्टी नेता समेत कुल चार आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा है. पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत कठिनई में मौजूद राम जानकरी मंदिर से 14 जनवरी 2025 को अष्टधातु की तीन प्राचीन मूर्ति और भगवान के आभूषण चोरी हो गए. इस दौरान मंदिर के पुजारी वंशीदास ने पड़री थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया मूर्ति चोरी की जांच के दौरान जब तमाम कड़ियों को जोड़कर जांच आरंभ हुई. इस दौरान मंदिर के पुजारी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. 

मूर्ति साथियों के साथ मिलकर चोरी की थी

मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाला मंदिर का पुजारी वंशीदास गुरु ही था. वह अपना अलग मठ बनाने को लेकर मंदिर से मूर्ति साथियों के साथ मिल कर चोरी की थी. पुलिस की पूछताछ में पूजारी ने बताया कि मंदिर के स्वामित्व को लेकर उसके गुरु महाराज जयराम दास और सतुआ बाबा के बीच विवाद जारी था. जयराम दास ने विवाद खत्म होने के बाद संपत्ति देने की बात की थी. मगर वह यह गद्दी मुझे न देकर अपने भतीजे को देना चाहते थे.जिस पर पूजारी वंशीदास बाबा ने समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर पाल जोकि प्रयागराज से जिला पंचायत का सदस्य भी रह चुका है.उसको और अपने वाहन चालक लवकुश पाल, मुकेश कुमार सोनी को बुला कर मूर्ति को दिखाया. 

मूर्ति की कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही

मूर्ति जब अष्टधातु की निकली तो पूजारी और उनके साथियों ने इसे मंदिर से चोरी कर हाईमाई पहाड़ी मंदिर में छिपा दिया. गिरफ्तार अभियुक्त जब छिपाई मूर्तियों को लेने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. थाना पड़री के ग्राम कठिनाई में राम जानकी मंदिर में मूर्तियों की चोरी हुई. राम जानकी मंदिर में तीन मूर्तियां स्थापित थी. वह मकर संक्रांति को चोरी हो गयी थी. इस मंदिर के पूजारी पर शक था. उसे पूछताछ के दौरान गिरफ्तर किया गया था. इस मूर्ति की कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह मूर्ति 2007 में स्थापित की गई थी.

mirzapur crime news mirzapur Newsnationlatestnews newsnation newsnation.in
      
Advertisment