उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, 14 की मौत, दो की हालत गंभीर

उत्तराखंड सोमवार रात एक बड़े हादसे से दहल उठा. यहां टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखी डांग-डांडा मीनार मार्ग पर हुई दुर्घटना में मैक्स गाड़ी में सवार 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
ccident11

दुर्घटना स्थल( Photo Credit : News Nation)

उत्तराखंड सोमवार रात एक बड़े हादसे से दहल उठा. यहां टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखी डांग-डांडा मीनार मार्ग पर हुई दुर्घटना में मैक्स गाड़ी में सवार 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, बीती रात तीन बजकर 20 मिनट के आस-पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस दौरान 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल चालक और  एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. दुर्घटना बुडम से लगभग तीन किलोमीटर आगे हुई . बताया जाता है कि सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी से लौट रहे थे. अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ेंः AIIMS में हुए भर्ती की जल्द हो जांच, युवाओं के साथ बड़ा छलावा: AAP

सूचना के बाद पुलिस और राहत व बटाव टीम मौके पर पहुंची. सभी 14 शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इनमें से चालक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के बताए जा रहे हैं. हालांकि, दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसी आशंका है कि मैक्स में क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना हुई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मैक्स वाहन संख्या-यूके 04, टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे.

HIGHLIGHTS

  • शादी समारोह से लौट रहे थे सभी सवार
  • एक ही शख्स के रिश्तेदार हैं सभी मृतक
  • गंभीर रूप से घायल दो की हालत नाजुक
road accident in uttarakhand today Road Accident Road Accident News road accident in uttarakhand news uttarakhand bus accident accident in uttarakhand road accident in uttarakhand
      
Advertisment