तूने मुझे मजबूर कर दिया...प्रेमी के नाम का वीडियो बनाकर हाथरस की युवती ने कर लिया सुसाइड

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस की आवास विकास कॉलोनी से सामने आया एक मामले ने पूरे इलाके को झकझोर गया है. एक युवा लड़की की दुखद मृत्यु ने परिवार, समाज और प्रशासन तीनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस की आवास विकास कॉलोनी से सामने आया एक मामले ने पूरे इलाके को झकझोर गया है. एक युवा लड़की की दुखद मृत्यु ने परिवार, समाज और प्रशासन तीनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
UP Hathras suicide

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस की आवास विकास कॉलोनी से सामने आया एक मामले ने पूरे इलाके को झकझोर गया है. एक युवा लड़की की दुखद मृत्यु ने परिवार, समाज और प्रशासन तीनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह मामला एक लंबे प्रेम संबंध के टूटने और उससे उपजे मानसिक दबाव से जुड़ा बताया जा रहा है. एक युवती ने अपने प्रेमी के नाम से वीडियो बनाया और उसके तुरंत बाद खुदकुशी कर ली. 

Advertisment

मौत से पहले बनाया वीडियो

परिवार के अंतिम संस्कार के बाद एक मोबाइल वीडियो सामने आया, जिसे युवती ने घटना से कुछ समय पहले रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में उसने अपने करीबी रिश्तों का जिक्र करते हुए भावनात्मक पीड़ा व्यक्त की और अपने प्रेमी पर मानसिक रूप से तोड़ने का आरोप लगाया. वीडियो ने यह संकेत दिया कि वह अचानक आए बदलाव को स्वीकार नहीं कर पा रही थी और खुद को बेहद अकेला महसूस कर रही थी. पुलिस ने इस वीडियो को जांच का अहम साक्ष्य माना है.

'तूने मुझे इतना मजबूर किया'

पुलिस को युवती की मौसी के मोबाइल पर एक वीडियो मिला. इस वीडियो को प्रेमिका ने जान देने से ठीक पहले रिकॉर्ड किया. वीडियो में युवती अपने प्रेमी आकाश को अपनी मौत का जिम्मेदार बता रही है. वीडियो में वह कहती है:
"इतना ज्यादा मजबूर कर दिया है ना आकाश तूने... कि मरने के सिवा मेरे पास और कोई चारा नहीं बचा है. मम्मा, आई एम सॉरी. मेरी सुसाइड की वजह सिर्फ वही (आकाश) है. आई लव यू सो मच."

परिवार के लिए भावुक संदेश

वीडियो के आखिरी हिस्से में युवती ने अपनी मां और मौसी के प्रति गहरा स्नेह जताया और उनसे क्षमा मांगी. उसने उन्हें अपने जीवन का सबसे मजबूत सहारा बताया. परिवार का कहना है कि वह संवेदनशील स्वभाव की थी और रिश्तों को बहुत गंभीरता से लेती थी.

चार साल का रिश्ता और अचानक बदला रुख

पुलिस के मुताबिक, युवती और आरोपी युवक के बीच करीब चार साल से संबंध थे. शुरुआत में दोनों के बीच भविष्य को लेकर सहमति थी, लेकिन हाल ही में युवक ने शादी से इनकार कर दिया. इसी बदलाव ने युवती को गहरे मानसिक तनाव में धकेल दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई जारी है.  वीडियो, कॉल डिटेल्स और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें - न्यू ईयर पर नशे में हो गए टल्ली तो पुलिस टांगकर पहुंचाएगी घर, सरकार ने दिया निर्देश

Uttar Pradesh hathras
Advertisment