/newsnation/media/media_files/2025/12/31/karnataka-news-2025-12-31-16-55-15.jpg)
कर्नाटक न्यूज Photograph: (Grok AI Image)
न्यू ईयर ईव को लेकर कर्नाटक सरकार ने बड़ा सुरक्षा प्लान तैयार किया है. G Parameshwara ने बुधवार को कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा और हादसों को रोकने के लिए ज्यादा नशे में धुत लोगों को उनके घर तक छोड़ा जाएगा. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि यह सुविधा सभी शराब पीने वालों के लिए नहीं होगी.
सिर्फ ज्यादा नशे में लोगों को मिलेगी सुविधा
गृह मंत्री ने बताया कि जो लोग इतना ज्यादा नशे में होंगे कि ठीक से चल भी नहीं पा रहे या बेहोशी की हालत में हैं, उन्हें ही इस सुविधा के तहत ले जाया जाएगा. राज्य में 15 ऐसे स्थान तय किए गए हैं, जहां इन्हें तब तक रखा जाएगा जब तक नशा कम न हो जाए. इसके बाद उन्हें सुरक्षित घर भेजा जाएगा.
इन शहरों में ज्यादा रहता है नशे का असर
परमेश्वर ने कहा कि न्यू ईयर ईव पर बेंगलुरु, मैसूरु, हुब्बली, बेलगावी और मंगलुरु में सबसे ज्यादा सार्वजनिक नशे की घटनाएं सामने आती हैं. खास तौर पर बेंगलुरु में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ड्रॉप सुविधा उपलब्ध कराएगी.
महिलाओं की सुरक्षा पर खास फोकस
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि इस दौरान खास सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि कई बार महिलाएं बेहोशी की हालत में होती हैं और ऐसे में किसी भी तरह के दुरुपयोग की आशंका रहती है. इसी वजह से राज्य के सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है.
ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती
ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों पर पुलिस सख्त नजर रखेगी. इसके लिए 160 चेकिंग प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं. पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरा पहनने के निर्देश दिए गए हैं, जो सीधे कमांड सेंटर से जुड़े होंगे. भीड़ प्रबंधन और आतंकी एंगल को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बल भी तैनात किया जाएगा.
बेंगलुरु में 20 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
इससे पहले DK Shivakumar ने जानकारी दी कि बेंगलुरु में न्यू ईयर ईव के लिए 20 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. महिला सुरक्षा के लिए विशेष स्क्वॉड लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के जरिए भीड़ और ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी ताकि नया साल सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us