उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित अल्फा कमर्शियल बेल्ट की कोटक महिंद्रा बैंक शाखा में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई. 18 वर्षीय युवक दीलिप सिंह उर्फ दीपू के खाते में अचानक 1,13,56,00,00,00,000 रुपये ट्रांसफर हो गए. इतनी बड़ी रकम देखकर न केवल युवक बल्कि बैंक कर्मचारी भी दंग रह गए.
कैसे जमा हो गई इतनी बड़ी रकम
दीपू, जो ऊंची दनकौर क्षेत्र में अपने भाई के साथ रहता है, हाल ही में बाजार से सामान खरीदने गया था. जब उसने UPI से पेमेंट करने की कोशिश की, तो बार-बार ट्रांजेक्शन फेल हो रहा था. परेशान होकर वह सोमवार को बैंक पहुंचा, ताकि समस्या का समाधान कर सके. लेकिन वहां जो खुलासा हुआ, उसने सबको चौंका दिया.
बैंक स्टाफ ने जब युवक का बैलेंस चेक किया, तो पाया कि उसके अकाउंट में 1.13 लाख करोड़ रुपये जमा हो चुके थे. ऐसी राशि किसी आम खाते में आना असंभव जैसा है, इसलिए बैंक ने तुरंत अकाउंट को फ्रीज कर दिया और युवक से पूछताछ शुरू की. माना जा रहा है कि यूपीआई की एक छोटी सी भूल के चलते ये हुआ है.
बैंक के सवालों से घबराकर भागा युवक
जैसे ही बैंककर्मियों ने पैसे के स्रोत और अन्य जानकारी को लेकर सवाल करने शुरू किए, दीपू घबरा गया और मौके से भाग गया. घटना की खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई. पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद युवक को पकड़कर कोतवाली लाया गया और पूछताछ की गई.
पुलिस ने युवक से पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया, क्योंकि पहली नजर में वह निर्दोष और अनजान प्रतीत हो रहा था. वहीं, बैंक अधिकारियों ने अब तक यह नहीं बताया कि इतनी बड़ी राशि कैसे ट्रांसफर हुई और किसकी गलती से यह हुआ.
तकनीकी गड़बड़ी या साइबर हैक?
फिलहाल इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या यह तकनीकी गड़बड़ी थी या फिर किसी साइबर फ्रॉड की शुरुआत? बैंक और वित्तीय संस्थानों में इस तरह की लापरवाही आम नागरिकों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है.
यह भी पढ़ें - Gorakhpur News: गोरखपुर में पत्नी ने नीले ड्रम में भरने की धमकी, पति ने करा दी प्रेमी से शादी