Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गौरखपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल पति और पत्नी के रिश्तों को लेकर बीते कुछ वक्त से कई अलग-अलग खबरें आ रही हैं. ज्यादातर खबरों में प्रेमी के चलते महिलाओं ने पति की हत्या कर दी है. लेकिन ये मामला थोड़ा अलग है. जी हां यहां पत्नी के डर से पति उसकी शादी प्रेमी से ही करवा देता है. खुद पति पत्नी को उसके प्रेमी को सौंप देता है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
ये मामला गौरखपुर जिले के अहिरौली गांव का है. जहां के रहने वाले कमलेश कुमार बेंगलूरु में बतौर पेंटिंग का काम करते हैं. उनकी शादी 15 साल पहले कुशीनगर के रगड़गंज की रिंकी से हुई थी. कमलेश और रिंकी के चार बच्चे हैं. इनमें दो बेटी और दो बेटे हैं. लेकिन शादी के 15 साल बाद कमलेश को पता चला कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे पुरुष से प्रेम चल रहा है.
मिली नीले ड्रम की धमकी तो डर गया पति
पत्नी पति को नीले ड्रम की धमकी तक दे डालती है. फिर क्या था कमलेश ने अपनी जान के डर से पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करवा दी. यही नहीं उन्होंने अपने चारों बच्चे भी पत्नी को सौंप दिए. पत्नी के प्रेमी का नाम दुर्गेश बताया जा रहा है. दुर्गेश ट्रैक्टर और ट्रॉली के जरिए मिट्टी गिराने का काम करता है. इसी काम के बीच उसकी रिंकी से मुलाकात हुई औऱ दो वर्ष पहले से ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई.
यह भी पढ़ें - UP में लव जिहाद, अन्य समुदाय के युवक ने युवती का बनाया वीडियो, फिर शुरू होता है गंदा खेल