मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी इंस्पेक्टर पर चला योगी का बुलडोजर

जगत नारायण सिंह समेत छह पुलिसकर्मी फिलहाल जेल में हैं. लखनऊ प्रशासन का कहना है कि चिनहट के सतरिख रोड पर देवराजी विहार में बना है मकान

author-image
Pradeep Singh
New Update
lucknow

आरोपी इंस्पेक्टर का घर ढहाया गया( Photo Credit : news nation)

गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी इंस्पेक्टर पर योगी सरकार ने सख्त रूख अपनाया है. शासन के बुलडोजर ने रविवार को इंस्पेक्टर का घर ढहा दिया. लखनऊ के चिनहट स्थित आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह का 3 मंजिला घर को शासन ने गिरा दिया. जगत नारायण सिंह समेत छह पुलिसकर्मी फिलहाल जेल में हैं. लखनऊ प्रशासन का कहना है कि चिनहट के सतरिख रोड पर देवराजी विहार में  3 मंजिला मकान बना है. ये मकान एलडीए से बगैर नक्शा पास कराए बनाया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News : योगी सरकार देगी DA! इसी महीने कर्मचारियों का बढ़ जाएगा वेतन

मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी SHO जगत नारायण सिंह जेल में है. आज यानि रविवार को LDA ने लखनऊ के चिनहट इलाके में उसके तीन मंजिला मकान पर बुलडोजर चला दिया, आरोप है कि मकान का नक्शा पास नहीं था, ये तीन मंजिला मकान जगत नारायण ने 6 साल पहले बनवाया था,इसमें कोई रहता नहीं  है, बेटा कभी-कभी आता था. इसे इंवेस्मेंट के लिहाज़ से बनवाया गया था. LDA ने अक्टूबर 2021 में नोटिस दिया था. नोटिस का जवाब नहीं आया तो आज बुलडोजर चल गया. एक हज़ार स्क्वायर फीट एरिया के मकान को जमींदोज करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था. 

Yogis bulldozer jagat narayan singh gorakhpur police manish gupta
      
Advertisment