Advertisment

योगी सरकार का बड़ा फैसला, गाय की सेवा की तो मिलेगा हर महीने 900 रुपए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने रविवार को कहा कि सरकार निराश्रित गाय पालने वाले किसान को हर माह 900 रुपये देगी.

author-image
nitu pandey
New Update
जागरूकता से रोकी जा सकती हैं सड़क दुर्घटनाएं: योगी आदित्यनाथ

योगी सरकार का बड़ा फैसला, गाय की सेवा की तो मिलेगा हर महीने 900 रुपए( Photo Credit : ANI)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने रविवार को कहा कि सरकार निराश्रित गाय पालने वाले किसान को हर माह 900 रुपये देगी. उन्होंने मिर्जापुर जिले में टांडा फॉल स्थित गौशाला का निरीक्षण किया और गोपाष्टमी के अवसर पर गो पूजन किया. मुख्‍यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि निराश्रित गायों को पकड़कर गौशालाओं में रखा जाएगा और इसके बाद ये गाय गांव के किसानों को दी जायेगी.

उन्‍होंने कहा कि निराश्रित गाय पालने वाले किसान को ₹900 रुपये प्रति माह प्रति गाय की देखरेख करने के लिए दिया जाएगा जिसका हर माह निरीक्षण भी होगा. योगी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ तभी है जब लोगों को उसके बारे में जानकारी हो.

इसे भी पढ़ें:कोरोना से जंग: गुजरात के चार शहरों में कर्फ्यू, इन शहरों में सख्ती से लागू होगी पाबंदी

उन्होंने 11 कुपोषित परिवारों को गाय सौंपते हुए कहा, ‘‘जब इन परिवारों के बच्चों को दूध मिलेगा तो उनका कुपोषण दूर होगा और बच्चे स्वस्थ होंगे और जब बच्चे स्वस्थ होंगे तो देश और समाज का भविष्य उज्जवल होगा.’’ 

Source : Bhasha

scheme farmers CM Yogi Yogi Government
Advertisment
Advertisment
Advertisment