माननीयों के लिए पाठशाला सजाएगी योगी सरकार, इस तरह होगी पढ़ाई

मुख्यमंत्री ने प्रदेश मंत्रिपरिषद की अगली बैठक ई-कैबिनेट के रूप होने का निर्देश भी कर दिया है. कैबिनेट और सरकार का कामकाज पेपरलेस करने की प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार को मुख्‍यमंत्री आवास पर मंत्रियों के प्रशिक्षण से हो गई है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Yogi Adityanath

माननीयों के लिए पाठशाला सजाएगी योगी सरकार( Photo Credit : न्यूज नेशन )

यूपी के माननीय अब पेपरलेस कार्य प्रणाली के गुर सीखेंगे. अप्‍लीकेशन डाउनलोड करने की ट्रेनिंग लेंगे. आनलाइन वर्कशाप,मीटिंग के बारे में जानेंगे . डाटा सीट का संचालन सीखेंगे. योगी सरकार प्रदेश के सभी एमएलए और एमएलसी के लिए पाठशाला सजाने जा रही है . 11 से 13 फरवरी तक चलने वाली इस पाठशाला में एनआईसी के एक्‍सपर्ट विधायकों को पेपरलेस कार्य प्रणाली के टिप्‍स देंगे. तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में विधायकों को टैबलेट के जरिये अपने क्षेत्र की समस्‍याओं को आगे बढ़ाने से लेकर विधान सभा और विधान परिषद में सवाल पूछने की प्रक्रिया तक को पेपरलेस करने की जानकारी दी जाएगी .

Advertisment

यह भी पढ़ें : अगर बैलेट पेपर से चुनाव हुए तो EVM से जीतने वाली पार्टियां हार जाएंगी : NCP

विधायकों को अपने टैबलेट के जरिये ही पुलिस,प्रशासन और सरकार के साथ संवाद करने की पूरी प्रक्रिया सिखाई जाएगी. ट्रेनिंग से पहले सभी विधायकों को राज्‍य सरकार की ओर से टेबलेट दिया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया पर खुद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ नजर रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्नेंस' के मंत्र पर आगे बढ़ते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कैबिनेट समेत सरकार के सभी काम टैबलेट पर आनलाइन करने के निर्देश दिए हैं .

यह भी पढ़ें : अयोध्या कोर्ट ने राहुल गांधी को हाजिर होने के लिए जारी किया नोटिस

मुख्यमंत्री ने प्रदेश मंत्रिपरिषद की अगली बैठक ई-कैबिनेट के रूप होने का निर्देश भी कर दिया है. कैबिनेट और सरकार का कामकाज पेपरलेस करने की प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार को मुख्‍यमंत्री आवास पर मंत्रियों के प्रशिक्षण से हो गई है. अगले 2 से 3 दिन में इसे  पूरा कर लिया जाएगा . मंत्रियों और विधायकों के निजी स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जाएगी . सरकार की कार्यप्रणाली को पेपरलेस करने के पीछे योगी सरकार की मंशा समय की बचत के साथ व्‍यवस्‍था को पूरी तरह पारदर्शी और भ्रष्‍टाचार मुक्‍त बनाना है.

Source : News Nation Bureau

MLC MLA school यूपी की योगी सरकार Yogi Sarkar MLC MLA Yogi Government योगी सरकार Minimum Government UP CM Yogi Adityanath Maximum Governance
      
Advertisment