महाकुंभ में भीड़ को कंट्रोल के लिए प्रशिक्षित माउंटेड पुलिस होगी तैनात, जानें क्या है खासियत

महाकुंभ में भीड़ की राह साफ करने के लिए प्रशिक्षित माउंटेड पुलिस की तैनाती की गई है. सुरक्षा के लिए 130 घोड़े, 166 पुलिस कर्मी का स्टाफ लगाया गया

महाकुंभ में भीड़ की राह साफ करने के लिए प्रशिक्षित माउंटेड पुलिस की तैनाती की गई है. सुरक्षा के लिए 130 घोड़े, 166 पुलिस कर्मी का स्टाफ लगाया गया

author-image
Mohit Saxena
New Update
Prayagraj: Police personnel march through the Kumbh Mela area as preparations intensify ahead of the Maha Kumbh Mela 2025

Mahakumbh.

महाकुंभ में क्राउड कंट्रोल को लेकर योगी सरकार की खास प्रशिक्षित माउंटेड पुलिस मेले में तैनात होने वाली है. महांकुभ में जल और थल दोनों स्थानों पर यूपी की प्रशिक्षित माउंटेड पुलिस करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात होगी. जहां पुलिस के जवान पैदल नहीं पहुंच पाएंगे, वहां पर माउंटेड पुलिस जाकर श्रद्धालुओं की राह का आसान बनाने का काम करेगी. इसके लिए 130 घोड़े, 166 पुलिस कर्मी का स्टाफ लगाया गया है. 

Advertisment

इसमें भारतीय ब्रीड के घोड़ों के साथ अमेरिकी और इंग्लैंड ब्रीड के घोड़ों को शामिल किया जाएगा. यह महाकुंभ में भीड़ नियंत्रित करेगी. मेले की ड्यटी में तैनात घोड़ों की डाइट और चिकित्सकीय सुविधा का खास ध्यान रखा गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली LG ने चीफ सेक्रेट्री और पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

माउंटेड पुलिस की भूमिका सबसे अहम रही

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 के वक्त श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को बनाकर रखने में माउंटेड पुलिस की भूमिका सबसे अहम रही है. भीड़ को काबू में रखना और कठिन क्षेत्रों में गश्त लगाना इनकी खासियत है. 

सुरक्षा का भरोसा देने की गारंटी देते हैं

खास प्रशिक्षण और शानदार घोड़ों की मदद से कुंभ मेला पुलिस बल न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. इसके साथ कुंभ के विशाल आयोजन को सुचारू करने में मदद करेगा. घुड़सवार पुलिस की मौजूदगी में अनुशासन बनाए रखने और श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा देने की गारंटी देते हैं. 

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के अनुसार, घोड़ों को विशेष तरीके से प्रशिक्षित किया जाता है. घोड़ों को मुरादाबाद और सीतापुर ट्रेंनिंग सेंटर में ट्रेंड किया जाता है. महाकुंभ को देखते हुए माउंटेड पुलिस को भेजा गया है. इससे श्रद्धालुओं को किसी  भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह श्रद्धालुओं के लिए सुगम राह बनाएंगे.

Mahakumbh 2025 Police newsnation Newsnationlatestnews Mahakumbh Prayagraj
Advertisment