/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/23/jp-narayan-convention-center-74.jpg)
अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट JP नारायण कन्वेंशन सेंटर बेच सकती है सरकार( Photo Credit : News Nation)
Uttar Pradesh की योगी आदित्यनाथ सरकार पिछले अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जय प्रकाश नारायण कन्वेंशन सेंटर (JP Narayan Convention Center) को बेचने की तैयारी में है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा हैं, जिसमें जय प्रकाश नारायण कन्वेंशन सेंटर को बेचने की बात कही गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने इस कन्वेंशन सेंटर की कीमत 1642.83 करोड़ निर्धारित की है.
यह भी पढ़ें: दीपावली तक कुशीनगर से शुरू हो जाएंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें: योगी आदित्यनाथ
पूर्व सपा सरकार ने जय प्रकाश नारायण कन्वेंशन सेंटर बनवाया था. यह अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था. 2012 से 17 के बीच इस सेंटर का निर्माण हुआ था. इसका शुरुआती बजट 865 करोड़ रुपये था, लेकि बाद में इसकी लागत बढ़ती गई. इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य पर घोटाले के कई आरोप भी लगे थे. इस पर 881 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जबकि JP सेंटर को कम्प्लीट करने के लिए अभी भी 130 करोड़ की दरकार है.
यह भी पढ़ें: फिल्म सिटी पर अखिलेश यादव का तंज- बीजेपी सपा काल की घोषणा का श्रेय लेने को तैयार
सरकार ने पूर्व निर्धारित बजट में ही काम पूरा करने के लिए कहा है. लेकिन लखनई अथॉरिटी ने पुराने बजट में काम पूरा करने को असंभव बताया है. अब लखनई अथॉरिटी ने इसे बेचने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.