Advertisment

योगी सरकार ने दिया बड़ा झटका, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1 रुपये महंगा हुआ

बुधवार को योगी आदित्‍यनाथ कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट लगाने का फैसला किया गया. कैबिनेट के फैसले के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में पेट्रोल 2 रुपये तो डीजल 1 रुपया महंगा किया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1 रुपये महंगा हुआ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) के काल में राजस्‍व की हानि से जूझ रहे राज्‍यों ने इसकी भरपाई के लिए रास्‍ता निकालना शुरू कर दिया है. सबसे पहले दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Govt) ने पेट्रोल और डीजल पर वैट लगाया तो उसके बाद मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ा दी और अब उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने भी राजस्‍व की भरपाई के लिए यही रास्‍ता चुना है.

यह भी पढ़ें : हमेशा के लिए चला गया कोई अपना, गम में डूबे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

बुधवार को योगी आदित्‍यनाथ कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट लगाने का फैसला किया गया. कैबिनेट के फैसले के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में पेट्रोल 2 रुपये तो डीजल 1 रुपया महंगा किया गया है. नए रेट आज रात 12 बजे से लागू होंगे. नए रेट के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में पेट्रोल अब 73.91 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 63.86 रुपये में मिलेगा. वाणिज्य कर विभाग ने पेट्रोल पर 2 रुपये और डीजल में 1 रुपये वैट को बढ़ाने का प्रस्‍ताव दिया है.

दिल्ली सरकार ने सबसे पहले पेट्रोल के दाम में 1.67 रुपये और डीजल के दाम में 7.10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल अब 71.26 रुपये का होगा. पहले यह कीमत 69.59 रुपये प्रति लीटर थी. इसी तरह डीजल की नई कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर होगी जो पहले 62.29 रुपये प्रति लीटर थी. पंजाब सरकार ने भी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में बढ़ोतरी कर दी थी. पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दाम में 2 प्रति लीटर का इजाफा किया गया है.

यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, पूछा- 17 मई के बाद क्या और कैसे होगा?

इससे पहले मोदी सरकार (Modi Government) ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में भारी बढ़ोतरी करते हुए पेट्रोल में 10 रुपये और डीजल में 13 रुपये प्रति लीटर एक्साइड ड्यूटी बढ़ाई थी. हालांकि इससे आम जनता पर कोई भार नहीं पड़ेगा. मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर रोड सेस के तौर पर आठ रुपये प्रति लीटर के हिसाब से अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. साथ ही पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर के हिसाब से स्पेशल एडिशनल ड्यूटी भी लगा दी है. इस हिसाब से पेट्रोल की कीमत में दस रुपये और डीजल की कीमत में 13 रुपये का इजाफा हो गया है. नई कीमतें आज रात 12 बजे से पूरे देश में हो गई है.

Source : News Nation Bureau

Yogi Governmetnt Yogi Sarkar petrol diesel VAT Crude Oil Exise Duty
Advertisment
Advertisment
Advertisment