Advertisment

योगी सरकार लाई आवासहीन प्रवासियों को घर की योजना, पंजीकरण शुरू

आवासहीन प्रवासियों को योगी सरकार आवास प्लस योजना में प्राथमिकता के आधार पर घर उपलब्ध कराएगी. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवासियों के लिए लागू होगी. इस योजना के लिए गांव में पंजीकरण शुरू हो गया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown) में प्रवासी मजदूर (Migrant Labor) अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. उनके सामने रोजी रोटी के संकट के साथ ही रहने की समस्या आ खड़ी हुई है. आवासहीन प्रवासियों को योगी सरकार आवास प्लस योजना में प्राथमिकता के आधार पर घर उपलब्ध कराएगी. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवासियों के लिए लागू होगी. इस योजना के लिए गांव में पंजीकरण शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें: चीन से तनाव पर पीएम नरेंद्र मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, तीनों सेनाओं ने तैयारी का ब्लूप्रिंट सौंपा

25 लाख प्रवासी लौटे यूपी
लॉकडाउन के बाद से अब देश के विभिन्न राज्यों में फंसे 25 लाख से अधिक प्रवासी मजूदर उत्तर प्रदेश वापस लौट चुके हैं. इनमें सबसे बड़ी संख्या ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की है. जानकारी के मुताबिक अब तक जो मजदूर वापस लौटे हैं उनमें 75 फीसद ग्रामीण हैं. इन लोगों के पास अब रहने का कोई ठिकाना नहीं है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: आरोग्य सेतु ऐप में खामी ढूंढने वाले को मोदी सरकार देगी बड़ा पुरस्कार

गांव को लौट रहे ये मजदूर अब या तो गांव में किराए के घर पर रहने को मजबूर हैं या कच्चा मकान बनाकर रह रहे हैं. इस मामले में ग्राम्य विकास आयुक्त के. रवींद्र नाईक ने बताया कि जिन आवासहीन प्रवासियों ने आवास प्लस योजना में पंजीकरण कराया है उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक इस योजना के लिए 54 लाख 31 हजार परिवार पंजीकरण करा चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

migrant labor Affordable Housing Cm Yogi Adithyanath registration
Advertisment
Advertisment
Advertisment