/newsnation/media/media_files/2025/12/21/cm-yogi-up-police-2025-12-21-14-39-46.jpg)
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में निकाली भर्ती Photograph: (Social Media)
UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को एक के बाद एक लगातार नौकरियों का तोहफा दे रही है. अब यूपी पुलिस में भर्ती निकली है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) और सहायक उपनिरीक्षक (ASI) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और एएसआई (लेखा) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती के माध्यम से पुलिस विभाग कुल 537 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 19 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है.
ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
यूपी पुलिस में एसआई (गोपनीय) के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार को 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग और 30 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी टाइपिंग आनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को 80 शब्द प्रति मिनट हिंदी शॉर्टहैंड भी आनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास ‘O’ लेवल कंप्यूटर प्रमाणपत्र होना भी अनिवार्य है.
वहीं यूपी पुलिस में एएसआई (क्लर्क) के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार को 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग और 30 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी टाइपिंग आनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के बाद कंप्यूटर का ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है. जबकि एएसआई (लेखा) के पदों के लिए उम्मीदवार का बी.कॉम (B.Com) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार को 15 शब्द प्रति मिनट की गति से कंप्यूटर टाइपिंग आनी चाहिए. वहीं कंप्यूटर का ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है.
किस वर्ग को कितनी देनी होगी आवेदन फीस
उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई और एएसआई के पदों पर भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने इस जिले को दिया 550 बेड वाले एडवांस मेडिकल कॉलेज का तोहफा, अगले साल शुरू होगी पढ़ाई
जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
बता दें कि यूपी पुलिस में भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन मिलेगा. एसआई (गोपनीय) पद के लिए वेतन स्तर 6 के अंतर्गत 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रति माह तक मिलेगा. वहीं एएसआई (क्लर्क एवं लेखा) पदों के लिए वेतन स्तर 5 के तहत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक सैलरी मिलेगी. चयनित उम्मीदवारों को मूल वेतन के अतिरिक्त, सरकारी नियमों के अनुसार विभिन्न भत्ते भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: यूपी में कर रहे हैं इंटर कास्ट मैरिज, योगी सरकार करेगी 2.5 लाख रुपए तक की मदद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us