योगा ट्रेनर ने शादी का झांसा देकर महिला से किया रेप, गिरफ्तार

योग प्रशिक्षक डॉ. ऋषि पर एक महिला को शादी का आश्‍वासन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला गर्भवती हो गई तो उसने शादी से मना कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी डॉ ऋषि पांडे को जेल भेज दिया है.

योग प्रशिक्षक डॉ. ऋषि पर एक महिला को शादी का आश्‍वासन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला गर्भवती हो गई तो उसने शादी से मना कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी डॉ ऋषि पांडे को जेल भेज दिया है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Crime News

योगा ट्रेनर ने शादी का झांसा देकर महिला से किया रेप( Photo Credit : फाइल फोटो)

शाहजहांपुर जिले के मेडिकल कॉलेज में तैनात योग प्रशिक्षक को कथित रूप से यौन शोषण के आरोप में बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाने के थानाध्यक्ष डीके सरोज ने यहां आकर मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर ऋषि पांडे को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन 2 नवंबर को सपा में होंगी शामिल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डॉक्टर ऋषि पांडे को बस्ती में एक महिला योग प्रशिक्षक के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वही बस्ती जिले के थाना वाल्टरगंज के थाना प्रभारी ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि एक महिला ने 17 सितंबर को थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह बस्ती में योग प्रशिक्षक है तथा शाहजहांपुर में तैनात योग प्रशिक्षक डॉ. ऋषि पांडे से उसकी जान पहचान हो गई थी.

यह भी पढ़ें : जमानत मिलने के बाद से लापता हत्या का आरोपी 23 साल बाद गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी के मुताबिक इसके बाद योग प्रशिक्षक डॉ. ऋषि कई बार महिला के पास आया और शादी का आश्‍वासन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्‍होंने बताया कि जब महिला गर्भवती हो गई तो उसने शादी से मना कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी डॉ ऋषि पांडे को जेल भेज दिया है. 

Source : Bhasha

Yoga teacher medical college of Shahjahanpur DK Saroj योगा टीचर योगा टीचर पर रेप का आरोप
      
Advertisment