logo-image

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देख यूपी में सख्ती, योगी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. लगातार यहां मामले बढ़ ही रहे हैं. जिसे देखते हुए यूपी सरकार अलर्ट हो गई है. पहले दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों का रैंडम टेस्ट शुरू किया अब उड़ान, बस या ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से आने वाले लोगों का परीक्षण करेगी.

Updated on: 22 Nov 2020, 03:45 PM

नई दिल्ली :

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. लगातार यहां मामले बढ़ ही रहे हैं. जिसे देखते हुए यूपी सरकार अलर्ट हो गई है. पहले दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों का रैंडम टेस्ट शुरू किया अब उड़ान, बस या ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से आने वाले लोगों का परीक्षण करेगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने बताया, 'हम राष्ट्रीय राजधानी में  COVID19 मामलों में उछाल के मद्देनजर उड़ान, बस या ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से आने वाले लोगों का परीक्षण करेंगे. हम उन लोगों की चर्चा कर रहे हैं, जिन्हें शादी या कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी गई है.'

इसके साथ ही यूपी में  शादी एवं अन्य सार्वजनिक समारोहों में एक साथ 100 से ज्यादा लोगों पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड को नियंत्रित करने के लिए इसके प्रसार की जांच करने के लिए अधिकारियों को ट्रेसिंग, टेस्ट और इलाज का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें:देश फिर लॉकडाउन की ओर, कोरोना से इन राज्यों में स्थिति गंभीर, यहां लग चुके हैं कर्फ्यू 

अगर कोई भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल(Covid-19 Guidlines) तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि दिल्ली में हर रोज 5 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को छह हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए थे. जबकि 111 लोगों की पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई है.