गैंगस्टर विकास दुबे के दो सहयोगियों को कानपुर एनकाउंटर मामले में किया गया गिरफ्तार

गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी जयकांत वाजपेयी और प्रशांत शुक्ला को कानपुर एनकाउंटर में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ IPC की कई धाराएं, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Kanpur Encounter

Kanpur Encounter ( Photo Credit : (फाइल फोटो))

पुलिस ने कानपुर हत्याकांड से जुड़ें लोगों की धर पकड़ तेज कर दी है. एक-एक कर के इस मामले से की परतें खुल रही हैं और विकास के गुर्गों पर शिकंजा कर रही है. कानुपर एनकाउंटर में लिप्त रहने के आरोप में पुलिस ने  विकास दुबे के सहयोगी जयकांत वाजपेयी और प्रशांत शुक्ला को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ IPC की कई धाराएं, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई.

Advertisment

वहीं इससे पहले विकास दुबे के बिकरू गांव में पुलिस का रास्ता रोकने में इस्तेमाल की गई जेसीबी के ड्राइवर राहुल पाल को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. कानपुर पुलिस ने अपने जारी बयान में बताया कि 7 सीएलए एक्ट के तहत अभियुक्त राहुल पाल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. घटना वाले दिन उसने विकास दुबे के बुलाने पर जेसीबी लगाकर पुलिस का रास्ता रोका था.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर विकास दुबे की सीडीआर में चौंकाने वाला खुलासा, एसटीएफ के दो संदिग्ध नंबर से...

गौरतलब है कि 2 जुलाई के रात बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे घटना के बाद फरार हो गया था. देशभर की राजनीति में सुर्खियों में रहे इस कांड को लेकर विपक्षी दलों ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा था. इस मामले में यूपी एसटीएफ ने विकास के छह पांच गुर्गों को मुठभेड़ में मार गिराया. 10 जुलाई को यूपी एसटीएफ विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ला रही थी. पुलिस की गिरफ्त से भागने के दौरान विकास दुबे को भी एनकाउंटर में मार गिराया गया.

Source : News Nation Bureau

Vikas Dubey Gangster Vikas Dubey Prashant Shukla Jaykant Vajpayee kanpur encounter
      
Advertisment