रिश्तेदारों ने घर में नहीं रहने दिया इसलिए होटल में रुका था विकास

कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या के बाद फरार चल रहे 5 लाख के मोस्टवांटेड विकास दुबे को गुरुवार सुबह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी पुलिस की 100 से ज्यादा टीमें विकास दुबे को तलाश रही थीं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
विकास दुबे

विकास दुबे( Photo Credit : फाइल फोटो)

कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या के बाद फरार चल रहे 5 लाख के मोस्टवांटेड विकास दुबे को गुरुवार सुबह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी पुलिस की 100 से ज्यादा टीमें विकास दुबे को तलाश रही थीं. सूत्रों के हवाले से अब खबर है कि फरीदाबाद में विकास अपने रिश्तेदारों के यहां रुकने गया था. लेकिन रिश्तेदारों ने उसे अपने घर पर नहीं रखा. जिसके बाद विकास फरीदाबाद के होटल में चला गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Exclusive: इस फर्जी आई कार्ड के जरिये एक राज्य से दूसरे राज्य घूम रहा था विकास दुबे

विकास दुबे फरीदाबाद में होटल से ऑटो में सवार हुआ, फिर निजी बस में सवार होकर कोटा पहुँचा. कोटा से बस बदलकर एक बार फिर उज्जैन के लिए निकला. उसे रास्ते में करीब 14 घंटे लगे. इस दौरान विकास के साथ 2 लोग थे जो कानपुर में कुछ लोगों के संपर्क में थे. बताया जा रहा है कि उन लोगों से बात करते हुए विकास आगे बढ़ता गया और उज्जैन पहुंच गया.

लाशों को था जलाने का प्लान

विकास दुबे ने अब अपने कबूलनामे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस खुलासे से पता चला है कि कानपुर हत्याकांड और भी खतरनाक हो सकता था. विकास दुबे ने बताया है कि वह पुलिसवालों की लाशों को जला कर सबूत नष्ट करना चाहता था.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने विकास दुबे की गिरफ्तारी को बताया संदिग्ध, CBI जांच की मांग, उठाये ये 6 सवाल

उसने बताया कि घटना के बाद घर के बग़ल में कुँए के पास पाँच पुलिसवालों की लाशों को एक के ऊपर एक रखा गया था. ताकि उन्हें आग के हवाले किया जा सके. शवों को जलाने के लिए घर में गैलनों में तेल रखा था. लेकिन लाशों को इकट्ठा करने के बाद उसे जलाने का मौका इससे पहले पुलिस पहुंच गई.

Source : News Nation Bureau

vikas dubey arrest kanpur mirzapur
      
Advertisment