कांग्रेस ने विकास दुबे की गिरफ्तारी को बताया संदिग्ध, CBI जांच की मांग, उठाये ये 6 सवाल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और ध्वस्त होती कानून व्यवस्था के बीच आज कानपुर में पुलिस कर्मियों की जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले विकास दुबे की स्क्रिप्टेड संदिग्ध गिरफ़्तारी पर सवाल उठाया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Vikas Dubey

विकास दुबे( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और ध्वस्त होती कानून व्यवस्था के बीच आज कानपुर में पुलिस कर्मियों की जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले विकास दुबे की स्क्रिप्टेड संदिग्ध गिरफ़्तारी पर सवाल उठाया. पूरे प्रकरण की CBI जाँच की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों को सत्ता का खुला संरक्षण प्राप्त है. अभी हाल में कानपुर में जो हुआ है उससे प्रदेश सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंं- Exclusive: इस फर्जी आई कार्ड के जरिये एक राज्य से दूसरे राज्य घूम रहा था विकास दुबे

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार को जारी बयान में विकास दुबे की उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर से हुयी संदिग्ध गिरफ़्तारी कि सीबीआई जांच की मांग उठाते हुए कहा कि पूरा प्रदेश जंगलराज में तब्दील हो गया है. योगी आदित्यनाथ से प्रदेश की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है. कानून व्यवस्था दिन बा दिन लचर होती जा रही है. अपराधियों के हौंसले बुलंद है.

यह भी पढ़ेंं- मायावती बोलीं- विकास दुबे के आपराधिक सांठगांठ और माफियागिरी का पर्दाफाश होने का इंतजार कर रहा UP

जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कई सवाल उठाते हुए योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज का यह आलम है कि आला अफसर-पुलिस के आपराधिक गठजोड़ के चलते अपराध फल फूल रहा है.

विकास दुबे की गिरफ्तारी पर ये सवाल

  1. जब सूबे पूरी सीमा सीज थी, बड़ी तादात में एजेंसियों और पुलिस टीम लगी थी तो विकास दुबे उज्जैन कैसे पहुंच गया? इसकी जांच होनी चाहिए.
  2. उत्तर प्रदेश सरकार को जबाब देना चाहिए कि विकास दुबे के प्रकरण में जिन लोगों का नाम समाने आया है उनकी जांच होनी चाहिए.
  3. पुलिस से विकास दुबे की साठगांठ सबके सामने है. एक बड़े पुलिस अधिकारी को हटाया भी गया है जिसके साथ विकास के सहयोगी जय वाजपेयी की तस्वीर वायरल हुई थी, उसी से जुड़ी तस्वीर पंचमतल के अधिकारी के साथ भी है. भाजपा के विधायक और मंत्रियों की भी तस्वीरें दिखीं है. इस सब लोगों की भूमिका की जांच होनी चाहिए.
  4. विकास दुबे के मोबाइल नेटवर्क की स्थिति सार्वजनिक की जाए.
  5. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री जोकि पहले कानपुर के प्रभारी रहे हैं उनके ऊपर सवालिया निशान लग रहा है. यह भी बात सामने आई है कि अचानक महाकाल मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों का ताबदला हुआ है. यह क्यों और कैसे हुआ इसकी जांच होनी चाहिये.
  6. अक्सर यह देखा जाता है कि किसी भी बड़ी घटना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी प्रेस ब्रीफिंग करते हैं आखिर क्या परिस्थिति थी कि मध्यप्रदेश गृहमंत्री ने प्रेस ब्रीफिंग की.

Source : News Nation Bureau

congress uttar-pradesh-news Vikas Dubey BJP
      
Advertisment