/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/13/bsp-chief-mayawati-77.jpg)
मायवती( Photo Credit : फाइल फोटो)
विकास दुबे की गिरफ्तारी या सरेंडर पर कई सवाल उठने लगे हैं. इसकी गुत्थी अब उलझती ही जा रही है. इसको लेकर विपक्ष समेत कई नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. वहीं इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि कानपुर हत्याकांड का दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्ततः मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब इसके तमाम आपराधिक सांठगांठ और माफियागिरी आदि का पर्दाफाश होने का यूपी और देश की जनता को काफी इंतजार है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इतना ही नही, बल्कि जनता को इस बात की भी प्रतीक्षा है कि विकास दुबे के साथ-साथ उसके जघन्य अपराधों से जुड़े और सम्बंधित सभी सरकारी व राजनीतिक संरक्षकों एवं षडयंत्रकारियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सख्त सजा जरूर दिलाए.
1. कानपुर-काण्ड का दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्ततः मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इसके तमाम आपराधिक सांठगांठ व माफियागिरी आदि का पर्दाफाश होने का यूपी व देश की जनता को काफी इन्तजार है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 9, 2020
Source :