विकास दुबे को मामा बुलाती थी अमर दुबे की पत्नी खुशी, शादी का VIDEO आया सामने

कानपुर एनकाउंटर का कुख्यात अपराधी विकास दुबे मारा गया, लेकिन इसके बाद कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. विकास के ही गुर्गे ने बताया कि कैसे वे लोग 8 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या की. पुलिस ने अबतक विकास के 6 गुर्गों को म

कानपुर एनकाउंटर का कुख्यात अपराधी विकास दुबे मारा गया, लेकिन इसके बाद कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. विकास के ही गुर्गे ने बताया कि कैसे वे लोग 8 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या की. पुलिस ने अबतक विकास के 6 गुर्गों को म

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
khushi

विकास दुबे और खुशी( Photo Credit : वीडियो से लिया गया फोटो)

कानपुर एनकाउंटर का कुख्यात अपराधी विकास दुबे मारा गया, लेकिन इसके बाद कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. विकास के ही गुर्गे ने बताया कि कैसे वे लोग 8 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या की. पुलिस ने अबतक विकास के 6 गुर्गों को मार गिराया है. इसी में उसका राइट हैंड अमर दुबे था. अमर दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. अमर की शादी 9 दिन पहले ही हुई थी. अमर की शादी खुशी नाम की लड़की से हुई थी. खुशी विकास दुबे को मामा कहके बुलाती है. खुशी की मर्जी से ही उसकी शादी हुई थी. खुशी की शादी का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो खुशी की शादी के समय का है. वायरल वीडियो में खुशी विकास दुबे के साथ मामा बोल कर फ़ोटो खिंचवा रही है. यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है. खुशी की शादी के 9 दिन बाद ही उसका सुहाग उजड़ गया. खुशी अब विधवा हो गई. लेकिन शादी के बाद खुशी बहुत खुश थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP में बेबी लॉकडाउन के लिए गाइडलाइंस जारी, सभी शासकीय कार्यालय रहेंगे बंद, बाहर निकलने पर दिखाना होगा आईकार्ड

विकास के गुर्गे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने बिकरू पुलिस मुठभेड़ के आरोपी और गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. शशिकांत के सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. शशिकांत से पूछताछ के आधार पर पुलिस मुठभेड़ में लूटी गयी पुलिस की एके 47 रायफल और उसके 17 कारतूस तथा इंसास रायफल और उसके 20 कारतूस बरामद किए गए हैं. एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कानपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी अभियुक्त शशिकांत उर्फ सोनू को सोमवार देर रात्रि दो बज कर पचास मिनट पर चौबेपुर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि शशिकांत ने पूछताछ में जानकारी दी कि लूटा गया असलहा उसके और विकास दुबे के मकान में छिपा है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Political Drama Live: बीजेपी ज्वॉइन करने से सचिन पायलट का इनकार, कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुठभेड़ के दौरान पुलिस से लूटे गये थे

इसी के आधार पर विकास दुबे के घर से एके 47 रायफल और 17 कारतूस और शशिकांत के घर से इंसास रायफल और 20 कारतूस बरामद हुये हैं. ये हथियार मुठभेड़ के दौरान पुलिस से लूटे गये थे. उन्होंने बताया कि बिकरू पुलिस मुठभेड़ में 21 नामजद अभियुक्तों में से चार अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं, छह अभियुक्त अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ों में मारे गये हैं. अभी 11 नामजद अभियुक्त की तलाश की जा रही है. एनकाउंटर में मारे गए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को लेकर यूपी पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. यूपी के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि बिकरू गांव में विकास दुबे और गैंग ने 8 पुलिसवालों की हत्या की गई थी. 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश शशिकांत दुबे गिरफ्तार किया गया. एडीजी लूटे गए असलहों को विकास दुबे के घर में छिपाया गया था. विकास दुबे के घर से 2 एके-47 मय कारतूस और शशिकांत के घर से इंसास राइफल और कारतूस बरामद किए गए थे. एडीजी इस मामले में 21 अभियुक्त नामजद थे.

encounter kanpur Vikas Dubey Amar Dubey
      
Advertisment