logo-image

Rajasthan Political Drama : बीजेपी ज्वॉइन करने से सचिन पायलट का इनकार, कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

राजस्थान में जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया.

Updated on: 15 Jul 2020, 10:41 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान में जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया. अभी तक पायलट ने सीधे तौर पर पार्टी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. बुधवार की सुबह सचिन पायलट दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होंगे और अपने मन की बात जनता के सामने रखेंगे. वहीं सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम औऱ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी राजस्थान अविनाश पांडे ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी, समस्त विभागों, प्रकोष्ठ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. अविनाश पांडे ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही नए प्रदेश कार्यकारिणी, विभागों एवं प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अनुमति के बिना कोई भी कांग्रेस जन मीडिया से संवाद नहीं करेगा.

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

कांग्रेसी नेता प्रभु चौधरी ने दिया इस्तीफा. प्रभु चौधरी उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हैं 

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट समेत जिन 19 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया गया है उनमें रमेश मीणा, विश्वेन्द्रसिंह,दीपेंद्र सिंह  सिंह शेखावत, इंद्राज गुजर, गजराज खटाना,  राकेश पारीक,  मुरारी मीणा,  पी.आर.मीणा, सुरेश मोदी,  भंवर लाल शर्मा,  वेदप्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, हरीश मीणा,  बृजेन्द्र ओला, हेमाराम चौधरी,  गजेंद्र सिंह शक्तावत, अमर सिंह जाटव शामिल हैं.

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने और बीजेपी में शामिल होने के कयासों के बीच कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट ने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं. सचिन आज प्रेस काफ्रेंस कर अपनी रणनीति का खुलासा करने वाले थे. लेकिन सचिन की आज होने वाली प्रेस कॉन्फ़्रेंस भी स्थगित हो गई है. अब वे कल प्रेस से बात करेंगे.

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट ने बीजेपी में शामिल होने की सारी अटकलों को खारिज कर दिया है और साफ कह दिया है कि उनका फिलहाल पार्टी में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

जयपुर : पार्टी व्हिप के उल्लंघन पर बागी विधायकों पर कार्रवाई की तैयारी, विधानसभा अध्यक्ष ने बागी विधायकों को नोटिस जारी किए, पार्टी व्हिप के उल्लंघन पर नोटिस जारी किए, नोटिस जारी कर पार्टी व्हिप के उल्लंघन पर जवाब मांगा, सचिन पायलट सहित सभी बागी विधायकों को नोटिस जारी, व्हिप उल्लंघन की लिखित सूचना सरकारी मुख्य सचेतक ने विधानसभा अध्यक्ष को दी थी . व्हिप उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग की थी, इसके बाद अब बागियों को नोटिस जारी हुए

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के बागी विधायकों को नोटिस जारी कर दिया गया है. सदस्यता भंग करने के नोटिस पर 17 जुलाई तक जवाब देना होगा. विधायकों के घर नोटिस चस्पा हो रहे हैं.  पायलट गुट के विधायको में सहमति नहीं बनने के कारण सचिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चल रहा है कल से सस्पेंस