/newsnation/media/media_files/2026/01/06/up-cm-yogi-adityanath-2026-01-06-13-08-47.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा का नाम बदलकर वीबी जी राम जी किए जाने को सही करार दिया है. उन्होंने कहा कि नया कानून सबके हित में है. उन्होंने यह भी कहा कि इस नए कानून का बहुत आवश्यकता थी. जी रामजी कानून से गांवों का विकास होगा. जब राज्य विकसित होंगे तो इसका सीथा फायदा देश को मिलेगा. सीएम योगी ने जी रामजी की उपयोगिता गिनाते हुए कहा कि खेते के मौसम में किसनानों को उन्नत बीज मिल सकेंगे.
125 दिन रोजगार की गारंटी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए कानून के तहत 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है. इससे मजदूर वर्ग से लेकर अन्य वर्गों को भी बड़ा फायदा मिलेगा. मनरेगा की तुलना में नई योजना को देखेंगे 17 हजार करोड़ रुपए अधिक धनराशि प्राप्त होगी.
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "This (VB-G RAM G Act) will form the foundation of a developed India. The goal of a developed India can only be realised when the states are developed. States will develop when our fundamental unit, the village, develops.… https://t.co/scIWcmfvZIpic.twitter.com/oSAKwGAKYy
— ANI (@ANI) January 6, 2026
मनरेगा में होता था फर्जी भुगतान
इससे पहले जिन राज्यों में श्रमिक कम है उन राज्यों में पैसा ज्यादा जाता था, क्योंकि फर्जी भुगतान होता था. लेकिन अब जिन राज्यों में लेबर क्लास ज्यादा है जहां पर श्रमिकों को ज्यादा रोजगार गारंटी मिलनी चाहिए उन्हें अब ज्यादा राशि मिलेगी. किसान को समय पर श्रम भत्ता मिलेगा. रोजगार केवल राहत का माध्यम नहीं ये विकास और आत्मनिर्भरता का भी माध्यम बनेगा.
जी रामजी को यूपी सरकार पारदर्शिता और गंभीरता से लागू करेगी
कोई भी रोजगार होगा स्थायी संपत्ति के निर्माण के लिए होगा. विकसित भारत 2047 के तहत ग्रामीण भारत और ज्यादा सशक्त रूप से आगे बढ़ेगा. इस नए कानून को उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण पारदर्शिता और गंभीरता के साथ लागू करेंगे. हमारा स्पष्ट लक्ष्य है हर पात्र को समय पर काम, हर गांव में टिकाऊ परसंपत्तियां मिलनी चाहिए. यूपी में इसे प्रभावी ढंग से लागू करेंगे. विकसित भारत जी रामजी योजना श्रमिकों और किसानों के हित के लिए है. हर नागरिक को सम्मानजनक जीने का अधिकार मिले यही उद्देश्य है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि समय पर काम नहीं मिलने की वजह से बेरोजगारी बढ़ रही थी इसको कम करने में भी ये कानून मददगार साबित होगा. क्योंकि लोगों को काम नहीं मिलने के दौरान भत्ता भी दिया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस समेत जो लोग ऐसा नहीं चाहते हैं वो इस योजना का पूरा विरोध कर रहे हैं और इसके लिए दुष्प्रचार भी कर रहे हैं. योगी ने कहा कि कांग्रेस जी रामजी का विरोध करने की बजाए अपनी विफलताओं को याद करे. उन्होंने कहा कि जी रामजी कानून देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
यह भी पढ़ें - UP SIR Draft List: यूपी में जारी हुई जिलावार SIR रिपोर्ट, बड़े शहरों में कटे लाखों नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us