/newsnation/media/media_files/2026/01/06/up-sir-draft-list-released-2026-01-06-12-40-30.jpg)
UP SIR Draft List: उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन यानी SIR की प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट सूची जारी कर दी गई है. बता दें कि इस ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को 4 नवंबर से 26 दिसंबर तक चली प्रोसेस के बाद ही रिलीज किया गया है. इसके तहत बड़े शहर काफी पीछे रह गए हैं. यहां लाखों नाम कटे हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से जिलावार सूची जारी की गई है. इसके बाद वोटर्स को अपना नाम शामिल कराने का मौका दिया जाएगा. यूपी में एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान करीब 2.89 करोड़ वोटर अनपैप्ड रहे हैं. इन सभी अनमैप्ड वोटर्स को इलेक्शन कमीशन की ओर से नोटिस भेजा जाएगा और इसके बाद 6 फरवरी तक वह अपने दावे और आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे.
ये रही यूपी एसआईआर की जिलावार सूची
उत्तर प्रदेश SIR सूची की बात करें तो इसमें राजधानी लखनऊ सबसे पीछे रहा. लखनऊ में 12 लाख से ज्यादा वोट कटे हैं. जबकि प्रयागराज की बात करें तो वोट कटने में ये दूसरे नंबर पर रहा. यहां कुल 11 लाख 56 हज़ार 339 वोट कटे हैं. इसके बाद कानपुर में 9 लाख से ज्यादा वोट कटे. आगरा में 8 लाख 36 हज़ार 965 वोट कटे. गाजियाबाद में 8 लाख 18 हज़ार 325 वोट कट गए हैं. वहीं बरेली में 7 लाख 14 हज़ार 768 वोट कटे हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/06/up-sir-list-2026-01-06-12-41-56.jpg)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/06/up-sir-list1-2026-01-06-12-42-13.jpg)
मेरठ से लेकर नोएडा तक कटे इतने वोट
मेरठ में 6 लाख 65 हज़ार 647 वोट SIR के पहले राउंड में कट गए. जौनपुर में 5 लाख 89 हज़ार 546 वोट कट गए. जबकि वाराणसी में 5 लाख 73 हज़ार 217 वोट कटे. गोरखपुर में 6,45,634 वोट कटे और गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा में 4 लाख 47 हजार 479 वोट SIR में काटे गए हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/06/up-sir-list-info-graphic-2026-01-06-12-55-45.jpeg)
उत्तर प्रदेश में SIR के बाद चुनाव आयोग ने जारी किए ताज़ा आंकड़े
- प्रदेश में कुल 12 करोड़ 55 लाख मतदाताओं के फार्म जमा हुए
- SIR के बाद प्रदेश में 18.70 फईसदी वोटर हुए कम
- कुल 2 करोड़ 88 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटे
गाजियाबाद में दिखा एसआईआर का सबसे ज्यादा असर
– 31 लाख मतदाता कम
– 28% मतदाता सूची से गायब
- लखनऊ में 12 लाख 82 हजार मतदाता कम
- बलरामपुर में 1.60 लाख मतदाता कम
– बलरामपुर में 26% मतदाता SIR में गायब
अन्य बड़े जिलों में भी भारी कटौती
– मेरठ: 24% मतदाता गायब
– नोएडा: 23.98% मतदाता गायब
– आगरा: 23.25% नाम कटे
– कानपुर नगर सीट: 25.50% मतदाता कम
– प्रयागराज: 24.64% मतदाता घटे
गाजियाबाद, लखनऊ और बलरामपुर में सबसे ज्यादा मतदाता घटने के आंकड़े सामने आए हैं.
लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम (How to check name in UP SIR Draft Voter List)
उत्तर प्रदेश में जारी एसआईआर लिस्ट में आप भी अपना नाम देखना चाहते हैं तो आप EPIC Number के अलावा एक अन्य तरीके से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप https://www.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं. यहां पर Search Your Name in E-Roll पर क्लिक करें. यहां पर दूसरे नंबर के टैब जिस पर विवरण द्वारा खोजें लिखा हो उस विकल्प को चुनें. यहां अपना नाम, उम्र, जिला और अन्य जानकारी भरें. इसे फिल करने पर आप नाम चेक सकेंगे.
यह भी पढ़ें - फिर छाई महाकुंभ वायरल गर्ल Monalisa, नए गाने में स्मार्थ मेहता संग रोमांस करते हुए आई नजर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us