/newsnation/media/media_files/2026/01/05/mahakumbh-viral-girl-monalisa-and-smarth-mehta-new-song-dil-jania-out-2026-01-05-19-02-10.jpg)
Photograph: (Venus)
Mahakumbh Viral Monalisa New Song: महाकुंभ 2025 में मोतियों की माला बेचने वाली मोनालिसा शायद खुद भी नहीं जानती थीं कि उनकी जिंदगी इतनी जल्दी बदल जाएगी. प्रयागराज की भीड़ में एक आम सी लड़की देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गई. लोग उनकी पीछे कैमरा लेकर दौड़ने लगे. किसी को उनकी आंखे पसंद आईं तो किसी को उनका सीधा-सदा अंदाज. मोनालिसा फिर से सुर्खियों में आ गई है. हाल ही में मोनालिसा के नए गाने का टीजर रिलीज हुआ है.
मोनालिसा के नए गाने का टीजर जारी
मोनालिसा (Mahakumbh Monalisa) का नया गाना 'दिल जानिया' सामने आया है, जिसका टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. टीजर में उनके साथ समर्थ मेहता नजर आ रहे हैं. गाना बहुत सिंपल और सॉफ्ट रखा गया है जो आजकल के शोर-शराबे वाले गानों से अलग लगता है. दोनों की केमिस्ट्री एकदम रियल लव स्टोरी जैसी फील देती है.
इस दिन होगी सॉन्ग रिलीज
'दिल जानिया' में सिंगर लेजल राय की आवाज सुनने वालों को पसंद आ रही है वहीं म्यूजिक और बोल भी दिल को छूते हैं. सॉन्ग को लेजल राय ने अपना आवाज दी है और इसका म्यूजिक राजा हरभजन सिंह ने दिया है. जबकि लिरिक्स गगनदीप सिंह का है. टीजर पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सॉन्ग 8 जनवरी को रिलीज होने वाला है.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों राहुल खन्ना ने अब तक नहीं देखी Dhurandhar? खुद अक्षय खन्ना के भाई ने किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us