PM मोदी को इस बार स्वदेशी राखियां भेजेगी वाराणसी की मुस्लिम महिलाएं

राखी का पवित्र त्यौहार आने में अब चंद दिन ही बाकी है ऐसे में तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार चीनी सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है इसलिए बाजारों में स्वदेशी राखी अधिक दिख सकती हैं.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
pm modi

मुस्लिम महिलाएं( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

राखी का पवित्र त्यौहार आने में अब चंद दिन ही बाकी है ऐसे में तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार चीनी सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है इसलिए बाजारों में स्वदेशी राखी अधिक दिख सकती हैं. वहीं हर साल की तरह इस बार भी यूपी के वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए विशेष राखी तैयार की है. मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए राखी बनाने की तैयारी में जुट गयी हैं. जिसे तैयार होने के बाद पीएम मोदी को भेजा जाएगा.

Advertisment

खास बात ये है कि ये राखी पूरी तरह से स्वदेशी होती है जिसे खुद ये मुस्लिम महिलाएं तैयार करती हैं. बता दें कि 2014 से ही जब पीएम मोदी वाराणसी से सांसद बनकर प्रधानमंत्री बने, तभी से काशी की मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में मोदी को राखी बनाकर भेज रही हैं.

और पढ़ें: हिंदुस्तानी राखी से चीन को होगा 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान, कैट सैनिकों को भेजेगा 5 हजार राखी

इन मुस्लिम महिलाओं ने मोदी, ट्रंप और इंद्रश राखी बनाया. मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर ढोल की थाप के साथ स्वरचित गीत गाकर राखी बनाना शुरू किया. सितारा, टिक्की, गत्ता, लेस और मोदी की तस्वीर का प्रयोग कर मोदी राखी बनाया जा रहा है.

इस बार के राखी पर ये मुस्लिम महिलाएं भाई नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी राखियां तैयार कर रही है. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि जिस तरह से चीन के मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का साथ दिया हैं उससे हम काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी ये राखियां डाक द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Rakhi 2020 UP Donald Trump varanasi Muslim women PM Narendra Modi
      
Advertisment