/newsnation/media/media_files/ZMSjTrpTVrwMubasMouR.jpg)
crime
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिनों प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. इसके बाद पूरे देश में यह खबर काफी सुर्खियों में रही. वहीं इस मामले के बाद लगातार ऐसी घटनाएं सामने आने लगी है. ताजा मामला वाराणसी का है. यहां पर रेलवे के सहायक लोको पायलट ने मेरठ जैसी घटना अपने साथ होने की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की. लोको पायलट सुमित कुमार ने पत्नी पर आरोप लगाया कि वह मुस्लिम युवक से प्रेम के चक्कर में अपने भाई के साथ मिलकर मेरठ जैसा कांड करवाना चाहती है. पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और साले के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ससुराल में रहने के बजाए मायके में रहती थी
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर सहायक लोको पायलट पद पर तैनात बिहार के रहने वाले सुमित कुमार ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई है. पत्नी ससुराल में रहने के बजाए मायके में रहती थी और मायके से सीधे बनारस आने की जिद्द पकड़ी हुई थी. दिसंबर 2024 में पत्नी को लेकर बनारस आया और जनवरी में कुछ बातों को लेकर आपसी विवाद हुआ, लेकिन इसके बाद परिवार के समझाने के बाद सबकुछ ठीक चलने लगा.
मुस्लिम युवक से अश्लील चैटिंग मिली
वहीं कुछ दिनों पूर्व घर आने पर पत्नी की ओर से किसी व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात करने का शक हुआ. जब पत्नी का मोबाइल खंगाला तो उसके भाई की रिकॉर्डिंग और एक मुस्लिम युवक से अश्लील चैटिंग मिली. रिकॉर्डिंग को सुना तो पत्नी अपने भाई से मेरी हत्या कर मेरे स्थान पर नौकरी लेने की बात कही. जब इस विषय में अपनी पत्नी से पूछा तो वह मेरठ की तरह हत्या करने की धमकी दी. वाराणसी के सिगरा थाने में पीड़ित पति की शिकायत पर पत्नी और उसके भाई के ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: क्या आने वाले समय में खत्म हो जाएंगी डीजल-पेट्रोल कारें? इलेक्ट्रिक वाहनों की कितनी है डिमांड