Ganga River Varanasi: काशी में गंगा का विकराल रूप, कई इलाके जलमग्नन, अलर्ट पर प्रशासन

Ganga River Varanasi: वाराणसी में भारी बारिश के चलते गंगा ने विकराल रूप ले लिया है. यहां कई जलमग्न हो चुके हैं. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Ganga River Varanasi: वाराणसी में भारी बारिश के चलते गंगा ने विकराल रूप ले लिया है. यहां कई जलमग्न हो चुके हैं. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है. गंगा नदी चेतावनी बिंदु के नजदीक पहुंच चुकी है और तटवर्ती इलाकों में पानी भर चुका है. सामने घाट पुल से ली गई तस्वीरें साफ इशारा कर रही हैं कि पूरा क्षेत्र बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहा है.

कई बस्तियां जलमग्न

Advertisment

ऊपर से ली गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि गंगा का पानी दूर-दूर तक फैला हुआ है. जहां तक नजर जाती है, वहां सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. नदी का बहाव इतना तेज हो गया है कि कई घाट और आसपास की बस्तियां जलमग्न हो चुकी हैं. गंगा का जलस्तर जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, अगर यही स्थिति रही तो अगले कुछ दिनों में यह रिहायशी इलाकों तक पहुंच सकता है.

जलस्तर बढ़ने के आसार

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, अगले 48 से 72 घंटे तक जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है कि तटीय क्षेत्रों में बसे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. फिलहाल, तटवर्ती इलाकों के लोग बाढ़ राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं और प्रशासन की ओर से राहत सामग्री एवं चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

अलर्ट पर प्रशासन

प्रशासन ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस को पूरी तरह अलर्ट पर रखा है. साथ ही बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वाराणसी जिला प्रशासन का कहना है कि यदि हालात और बिगड़ते हैं तो राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है.

खेती-बाड़ी से लेकर 

बाढ़ की आशंका के बीच स्थानीय लोग खासे चिंतित हैं. खेती-बाड़ी से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है. गंगा के रुख को देखकर लगता है कि आने वाले दिन और भी कठिन हो सकते हैं. प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है, लेकिन मौसम के मिजाज को देखकर खतरे से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें: Varanasi : होमगार्ड के लड़के ने पैर टूटने के बाद भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पाया तीसरा स्थान, यूट्यूब से पढ़कर परीक्षा की पास

यह भी पढ़ें: Varanasi: बंदरों ने किया लोगों की नाक में दम, पुलिस ने निकाली भगाने की जबरदस्त तरकीब

state News in Hindi state news varanasi Yamuna River flood Rain Varanasi flood Ganga Yamuna overflowed UP News Uttar Pradesh
Advertisment