UP News: पीएम मोदी के काशी दौरे से पहले सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा, दिए अहम निर्देश

UP News: निरीक्षण से पहले मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया तथा प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की. इसके बाद वे मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे.

UP News: निरीक्षण से पहले मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया तथा प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की. इसके बाद वे मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Yogi at Varanasi

CM Yogi at Varanasi

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लिया. गुरुवार सुबह वह बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने खासतौर पर प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समीक्षा की, जहां से शुक्रवार को पीएम मोदी वंदेभारत ट्रेन को रवाना करेंगे. लगभग 15 मिनट तक चले इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की जानकारी अधिकारियों से ली. 

Advertisment

दिये ये अहम निर्देश

सीएम ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या यात्री असुविधा न हो. साथ ही स्टेशन की साफ-सफाई, प्रवेश और निकास मार्गों की व्यवस्था को भी परखा. योगी ने अधिकारियों से कहा कि सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय रहे ताकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुचारु और सुरक्षित रूप से संपन्न हो.

निरीक्षण से पहले किए दर्शन

निरीक्षण से पहले मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया तथा प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की. इसके बाद वे मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने पर्यटन विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया और मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने यमुनाचार्य महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया.

तैयारियों को लेकर की समीक्षा 

रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री करीब पौने 10 बजे सर्किट हाउस लौटे. वहां कुछ समय विश्राम करने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. सर्किट हाउस में उनके प्रवास के दौरान विभिन्न समाजों के लोगों ने उनसे मुलाकात की. दो दिनी दौरे पर बुधवार रात बनारस पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने पहले नमो घाट पर देव दीपावली का शुभारंभ किया था. उसी रात उन्होंने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की.

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियां भव्य और आकर्षक हों. शहर के मार्गों को सजाया जाए, सफाई व्यवस्था को विशेष रूप से बनाए रखा जाए और रूट डायवर्जन की जानकारी समय से जनता को दी जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सिर्फ वीआईपी कार्यक्रमों तक सीमित न रहे, बल्कि सामान्य दिनों में भी सुधार हो. देव दीपावली के दौरान जैसी साफ-सुथरी व्यवस्था बनी है, उसे स्थायी रूप से लागू किया जाए और इसके लिए नगर निगम को ठोस कार्ययोजना बनाकर काम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: CM Yogi Security: आखिर क्या है ये कवचनुमा चीज, जिससे सीएम योगी की सुरक्षा कर रहे हैं कमांडोज

CM Yogi Adityanath
Advertisment