CM Yogi Security: आखिर क्या है ये कवचनुमा चीज, जिससे सीएम योगी की सुरक्षा कर रहे हैं कमांडोज

CM Yogi Security: बिहार में एक रोड शो की सीएम योगी की वीडियो सामने आई है. वीडियो में मुख्यमंत्री योगी के कमांडोज उनके ऊपर फेंके जा रहे फूलों को रोक रहे हैं, जो अब चर्चा का विषय बन गया है.

CM Yogi Security: बिहार में एक रोड शो की सीएम योगी की वीडियो सामने आई है. वीडियो में मुख्यमंत्री योगी के कमांडोज उनके ऊपर फेंके जा रहे फूलों को रोक रहे हैं, जो अब चर्चा का विषय बन गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM Yogi Security know what is this Shield using by Commandos

बिहार में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के लिए प्रचार अपने जोर पर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के दरभंगा पहुंचे. उन्होंने यहां रोड शो किया. योगी ने यहां भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी के लिए प्रचार किया. रोड शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बहुत सारे कमांडो दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग जब उनकी ओर फूल फेंक रहे हैं तो कमांडो उसे ब्लॉक कर देते हैं. वे कुछ भी योगी तक पहुंचने नहीं दे रहे हैं. सवाल ये कि आखिर वह कौन सी चीज है, जिसे कमांडो ने कवच के रूप में इस्तेमाल किया. 

Advertisment

कौन सी कैटेगरी की सुरक्षा?

दरअसल, सीएम योगी को वीआईपी सुरक्षा के तहत जेड प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई है. इसमें एनएसजी कमांडो भी शामिल थे, जिसे केंद्र सरकार ने एक साल पहले वीआईपी सुरक्षा से हटाने का फैसला किया था. बिहार की रैली में दिख रहा कवच, दरअसल एक शीट होती है. इसे बैलिस्टिक शील्ड कहा जाता है. ये फोल्ड होकर ब्रीफकेस बन जाता है. ये चीज पीएम मोदी के साथ चलने वाले कमांडोज के हाथों में भी दिखती है.

कितने लेयर में होती है सिक्योरिटी?

खुली सड़क पर रोडशो होने की वजह से सीएम योगी की सुरक्षा इन शीट से की जाती है. सीआरपीएफ कमाडोंज का जिम्मा है कि सीएम योगी पूरी तरह से सुरक्षित रहें. ऐसे में लोग उनके ऊपर फूल फेंक रहे हैं तो कमाडोंज इस शील्ड से उन्हें रोक रहे हैं. सीएम योगी की सुरक्षा कई लेवल पर होती है. पहली लेयर में कमांडोज, दूसरे में पुलिस कमांडो और तीसरा लेयर सीआईएसएफ जवानों का और चौथा लेयर उत्तर प्रदेश पुलिस का होता है. 

CM Yogi Bihar Elections 2025
Advertisment