/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/04/accident-47.jpg)
Varanasi Road Accident( Photo Credit : social media )
Varanasi Road Accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार की सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है. यह हादसा करीब 7 बजे हुआ. भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक 3 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर डॉक्टर उसकी जान बचाने में जुटे हुए हैं. यह सड़क हादसा फूलपुर थाना के करखियाव में उस समय हुआ, जब तेज रफ़्तार एर्टिगा कार की टक्कर ट्रक से हुई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया है. इसके साथ परिजनों की सूचना दी है.
ये भी पढ़ें: Sikkim Flood: ल्होनक झील के ऊपर बादल फटा, बाढ़ में सेना के 23 जवान लापता
कार में मात्र एक तीन साल के बच्चे को छोड़ सभी आठ लोगों ने दम तोड़ दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि सभी निवासी पीलीभीत के थे. बुधवार सुबह काशी दर्शन के बाद सभी बनारस से जौनपुर जा रहे थे. तभी फूलपुर थाना के करखियाव के नजदीक ये हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस हादसे छानबीन में जुटी हुई है.
सीएम योगी ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद वाराणसी में हुए सड़क हादसे में हुई मौतों पर गहरा दुख जताया है. सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है. सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायल को समुचित उपचार दिया जाए. उन्होंने घायल के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है.
Source : News Nation Bureau