वलीमे की दावत मातम में बदली, पीलीभीत में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. पूरा परिवार बेटी के वलीमे की दावत से लौट रहा था.

UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. पूरा परिवार बेटी के वलीमे की दावत से लौट रहा था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
pilibhit car accident

वलीमे की दावत मातम में बदली

UP News: बीती रात उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, गाड़ी में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. ठंड आते ही प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ चुके हैं. कोहरे की वजह से लगातार तेज रफ्तार गाड़ियां अनियंत्रित हो रही है. 

Advertisment

पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार होकर परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होकर पीलीभीत से उत्तरखंड वापस लौट रहे थे. तभी देर रात अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. पेड़ पर गाड़ी इतने जोर से लगी कि पेड़ भी गाड़ी के ऊपर गिर गई.

यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी के लोग हो जाएं सावधान! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

शादी से लौट रहा था पूरा परिवार

इस घटना में मौके पर ही ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर जेसीबी भी मंगवाया गया. जेसीबी की मदद से पहले पेड़ को गाड़ी से हटवाया गया और फिर उसमें सवार सभी घायलों और शवों को बाहर निकाला गया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

6 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा परिवार उत्तराखंड का रहने वाला था. बेटी की शादी पीलीभीत के रहने वाले अनवर अहमद से हुई थी. बुधवार को निकाह के बाद गुरुवार को वालीमे की दावत थी, जिसमें शामिल होने के लिए पूरा परिवार आया थआ. वालीमे में शामिल होकर लड़की पक्ष वाले लौट रहे थे, तभी ये भीषण हादसा हुआ. 

 

UP News pilibhit car accident
      
Advertisment