8 साल में कैसे बदला यूपी का कायाकल्प? योगी बोले- दंगे से मॉडल स्टेट तक का सफर आसान नहीं था

UP News: जी-20 रोड पर मर्सिडीज कार से गमले चोरी की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने सिविक सेंस की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यवहार से शहर की छवि खराब होती है.

UP News: जी-20 रोड पर मर्सिडीज कार से गमले चोरी की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने सिविक सेंस की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यवहार से शहर की छवि खराब होती है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Yogi Adityanath UP Model

CM Yogi Adityanath UP Model Photograph: (X Account)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीबीडी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्य के पिछले आठ वर्षों में हुए बदलावों पर विस्तार से बातें रखीं. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश की छवि असुरक्षा और अव्यवस्था से घिरी हुई थी. हर तीसरे दिन दंगा होता था, बहन-बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा बड़ी चिंता थी और प्रदेश पहचान के संकट से जूझ रहा था. लेकिन आज यूपी कानून-व्यवस्था का देशभर में मॉडल बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि यह बदलाव कठिन फैसलों और सख्त व्यवस्था का ही परिणाम है. अब प्रदेश में सभी त्योहार चाहे होली-दीवाली हों, ईद-बकरीद हो या क्रिसमस सभी शांति और उत्साह के साथ मनाए जा रहे हैं. यही कानून का असली शासन है.

Advertisment

कानून व्यवस्था ने बढ़ाया निवेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि सख्त कानून-व्यवस्था ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है. आज यूपी में 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आया है, जबकि आठ वर्ष पहले पांच साल में पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश जुटाना भी मुश्किल था. राज्य का देश की अर्थव्यवस्था में योगदान पहले 8% था, जो अब लगातार बढ़ रहा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी 14वें स्थान से छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. अधिकांश योजनाओं में जो प्रदेश पहले अंतिम पांच पायदान में रहता था, आज शीर्ष तीन में जगह बना रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर में यूपी की अहम भूमिका- सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर में यूपी की अहम भूमिका का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में बने ड्रोन ने इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया. ब्रह्मोस यूनिट स्थापना के समय भूमि की चुनौती थी, लेकिन सरकार ने राजधानी में ही मुफ्त जमीन देने का निर्णय लिया. उस जमीन की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये रही होगी, जबकि यूनिट शुरू होने के बाद यूपी को हर साल 300 से 500 करोड़ रुपये तक जीएसटी मिलने की संभावना है.

मर्सिडीज कार से गमले चोरी की घटना का भी किया जिक्र

जी-20 रोड पर मर्सिडीज कार से गमले चोरी की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने सिविक सेंस की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यवहार से शहर की छवि खराब होती है. अब यूपी एआई, डेटा सेंटर और उभरती तकनीकों का नया हब बन रहा है. उन्होंने संस्थानों को एआई, ड्रोन और रोबोटिक्स से जुड़े तीन से बारह महीने के कोर्स शुरू करने की सलाह दी, ताकि युवा नई तकनीक में आगे बढ़ सकें.

यह भी पढ़ें: CM योगी का मास्टरप्लान, आईटी-इलेक्ट्रॉनिक्स को मिलेगा ग्लोबल लेवल का बूस्टर डोज

CM Yogi Adityanath UP
Advertisment