इंस्टा से प्यार हुआ...शादी की तारीख पक्की हुई, बारात लेकर पहुंचा दूल्हा तो दुल्हन हुई गायब!

सहारनपुर के बड़गांव में एक युवक इंस्टाग्राम पर मिली युवती के प्यार के झांसे में फंस गया. शादी तय होने, दहेज में कार मिलने के भरोसे और तैयारियों के बाद युवक बारात लेकर बरेली पहुंचा, लेकिन दुल्हन का फोन बंद मिला. दो घंटे इंतजार के बाद बारात वापस लौटी और स्कैम की पुष्टि हुई.

सहारनपुर के बड़गांव में एक युवक इंस्टाग्राम पर मिली युवती के प्यार के झांसे में फंस गया. शादी तय होने, दहेज में कार मिलने के भरोसे और तैयारियों के बाद युवक बारात लेकर बरेली पहुंचा, लेकिन दुल्हन का फोन बंद मिला. दो घंटे इंतजार के बाद बारात वापस लौटी और स्कैम की पुष्टि हुई.

author-image
Ravi Prashant
New Update
dulha news

क्राइम न्यूज Photograph: (Grok AI)

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बड़गांव क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां इंस्टाग्राम पर शुरू हुई एक लव स्टोरी ने युवक की जिंदगी में बड़ी परेशानी खड़ी कर दी. युवक की मुलाकात एक युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई. दोनों के बीच लंबी बातचीत का सिलसिला चला और रिश्ता तेजी से आगे बढ़ता गया. युवती ने बातचीत के दौरान खुद को परफेक्ट जीवनसाथी के रूप में पेश किया, जिससे युवक गंभीर रूप से उसके प्रति आकर्षित हो गया. धीरे-धीरे मामला शादी तक पहुंचा और दोनों ने 2 दिसंबर की तारीख को विवाह के लिए तय कर लिया.

Advertisment

दहेज में कार का लालच

युवती ने युवक को विश्वास दिलाया कि उसके परिवार की ओर से दहेज में एक कार भी दी जाएगी. इस भरोसे के बाद युवक ने सहारनपुर के शो रूम से ब्रेजा कार तक पसंद कर ली. युवक के परिवार वालों को भी लगा कि लड़की वास्तव में अच्छी है और वह शादी में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. हालांकि एक बात पूरे परिवार को खटक रही थी—युवती ने बारात को बरेली बुलाया था, लेकिन उसने न तो मोहल्ले का नाम बताया और न ही गांव का. जब युवक ने इस बारे में सवाल किया तो युवती ने कहा कि बारात लेकर बरेली आ जाओ, वहां पहुंचने पर वह पूरा पता बता देगी.

बारात की तैयारी पूरी, लेकिन दुल्हन हुई गायब

निर्धारित दिन 2 दिसंबर को दूल्हा पूरी तरह से सजधज कर बारात के साथ निकल पड़ा. रिश्तेदारों ने नाचते-गाते देवबंद स्टेशन पर पहुंचकर यात्रा शुरू की. कुछ लोग ट्रेन से जा रहे थे, तो कुछ गाड़ियों से. सबको उम्मीद थी कि बरेली पहुंचते ही शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. लेकिन जैसे ही दूल्हे ने युवती को फोन कर बारात के गंतव्य के बारे में पूछा, फोन कट गया. दूसरा कॉल भी कट गया और कुछ देर बाद फोन पूरी तरह स्विच ऑफ हो गया.

दो घंटे का इंतजार और टूटता विश्वास

देवबंद स्टेशन पर खड़े बारातियों ने सोचा कि शायद नेटवर्क की समस्या होगी. लेकिन दो घंटे तक लगातार कॉल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. तब यह बात साफ हो गई कि युवक एक बड़े स्कैम का शिकार हो चुका है. बारात बीच रास्ते से ही वापस लौट आई और माहौल गमगीन हो गया.

दूल्हे की बेइज्जती और ऑनलाइन ठगी का नया रूप

घर लौटकर दूल्हा सदमे में था. उसने बताया कि उसकी सामाजिक रूप से काफी बेइज्जती हुई है और मनोवैज्ञानिक रूप से वह बेहद टूट गया है. यह घटना सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ती ठगी और फर्जी रिश्तों का नया उदाहरण है. फिलहाल परिवार पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर विचार कर रहा है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके और अन्य लोग भी सावधान रहें.

ये भी पढ़ें- Viral Video: 2 सेकंड में 48 मिलियन व्यूज! 'बैंडना गर्ल' के इस वीडियो में क्या है ऐसा खास जो इंटरनेट पर मचा बवाल

Crime news
Advertisment