Advertisment

उत्तर प्रदेश : आश्रम में युवक की मौत, मणींद्र महाराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. सतीश कुमार ने शुक्रवार को बताया,

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : आश्रम में युवक की मौत, मणींद्र महाराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

प्रतिकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के निनावली गांव में स्थित एक आश्रम में गुरुवार को कथित रूप से गोली लगने से हुई एक युवक की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षेप पर आश्रम के मुखिया बाबा मणींद्र महाराज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. सतीश कुमार ने शुक्रवार को बताया, "गुरुवार सुबह बाबा विजय शंकर उर्फ मणींद्र महाराज के निनावली आश्रम के छप्पर के नीचे गांव के युवक रविशंकर उर्फ कल्लू (23) का शव पड़ा मिला था. उसके शव पर गोली लगने का घाव पाया गया है."

उन्होंने बताया, "युवक पिछले तीन साल से आश्रम में रहकर बाबा की सेवा करता रहा है. बाबा की सुरक्षा में एक उपनिरीक्षक और कुछ सिपाही भी तैनात थे." एसपी ने बताया, "युवक के पिता ब्रह्मप्रकाश की तहरीर के मुताबिक, बाबा ने उपनिरीक्षक की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर उसके बेटे की हत्या की है. पीड़ित पक्ष के अनुसार, कुछ दिन से बाबा और युवक के बीच नहीं बनती थी. बाबा युवक को आश्रम से हटाना चाहता था, लेकिन वह हटने को तैयार नहीं था."

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर समझाई मोदी क्रोनोलोजी कहा-पहले नौकरी का वादा करेंगे फिर....

डॉ. कुमार ने बताया, "फिलहाल ब्रह्मप्रकाश की तहरीर पर बाबा मणींद्र महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. लेकिन अभी जांच चल रही है, गिरफ्तारी नहीं की गई है." रामपुरा थाने के इंस्पेक्टर आर.के. सिंह ने बताया, "आश्रम में बाबा मणींद्र महाराज अपनी पत्नी व पांच बच्चों और कुछ शिष्यों के साथ रहते हैं. घटना के बाद आश्रम से सभी को हटाकर वहां पुलिस तैनात कर दी गई है." सिंह ने बताया, "उपनिरीक्षक की जिस सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने का आरोप लगाया जा रहा है, उसे भी जब्त कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है."

Source : News State

up-police
Advertisment
Advertisment
Advertisment