/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/14/priyanka-gandhi-congress-84.jpg)
Priyanka Gandhi Vadra( Photo Credit : News State)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट करके मोदी सरकार की क्रोनोलोजी समझाई है. उन्होंने कहा, 'क्रोनोलोजी समझिए आप. पहले वो आपसे 2 करोड़ नौकरियां का वादा करेंगे. फिर वो सरकार बनाएंगे. फिर वो आपकी यूनिवर्सिटीज बर्बाद करेंगे. फिर वो देश का संविधान बर्बाद करेंगे. फिर आप प्रोटेस्ट करेंगे. फिर वो आपको 'फूल' बोलेंगे, लेकिन यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा.'
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सस्ता प्याज बेचना दो युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्रोनोलोजी समझिए आप
👉पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियां का वादा करेंगे
👉फिर वो सरकार बनाएंगे
👉फिर वो आपकी यूनिवर्सिटीज बर्बाद करेंगे
👉फिर वो देश का संविधान बर्बाद करेंगे
👉फिर आप प्रोटेस्ट करेंगे
👉फिर वो आपको “फूल” बोलेंगेलेकिन यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 27, 2019
Source : News State