उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के आज आएंगे नतीजे, मतगणना जारी

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP MLC Election) की 11 सीटों पर हुए चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
West Bengal Election 2021

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के आज आएंगे नतीजे, मतगणना जारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP MLC Election) की 11 सीटों पर हुए चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. देर शाम तक नतीजे आने की संभावना है. सबसे पहले संघ शिक्षक निर्वाचन के लिए वोटों की गिनती हो रही है. शिक्षक निर्वाचन के नतीजे आने के बाद स्नातक निर्वाचन के परिणाम घोषित किए जाएंगे. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद के खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र से 11 सीटों के लिए मंगलवार को वोट डाले गए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: एकरंगी-संकीर्ण सोच वाली सत्ता के रहते कभी विकसित नहीं हो सकेगी फिल्म इंडस्ट्री : अखिलेश

संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय के मुताबिक, मंगलवार को आगरा खंड स्‍नातक में 41.56 प्रतिशत, इलाहाबाद झांसी खंड स्‍नातक में 41.10 प्रतिशत, लखनऊ खंड स्‍नातक में 36.74 प्रतिशत, मेरठ खंड स्‍नातक में 42.86 प्रतिशत, वाराणसी खंड स्‍नातक में 39 .33 प्रतिशत मतदान हुआ. राय के अनुसार खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र आगरा में 70 .78, बरेली-मुरादाबाद खंड में 73 .48 प्रतिशत, गोरखपुर-फैज़ाबाद में 73 .94, लखनऊ खंड में 58 .99 प्रतिशत, मेरठ खंड में 62 .60 और वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 68 .83 प्रतिशत मतदान हुआ.

यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी मामले में कोर्ट दे सकता है अपने विवेकाधिकार से सजा, इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला

उल्‍लेखनीय है कि विधानपरिषद की 11 सीटों के चुनाव में बीजेपी, सपा, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. इसमें पांच खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 114 प्रत्याशी तथा छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 85 प्रत्याशी मैदान में हैं.

uttar-pradesh-elections uttar-pradesh-news-in-hindi उत्तर प्रदेश चुनाव UP MLC Election Results
      
Advertisment