UP Weather Updates: यूपी को फिर झेलनी पड़ेगी उमस, 14 जुलाई से थम सकता है बारिश का सिलसिला
Israel Attack on Gaza: इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला, 110 लोगों की मौत, कई घायल
प्रेमी युगल ने उफनाई यमुना नदी में लगाई छलांग, घटना को लेकर उठे सवाल
Sawan Somwar 2025: सावन के पहले सोमवार व्रत पर ऐसे करें महादेव की उपासना, ये है पूजा विधि और महत्व
Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बच्चों के साथ रूसी महिला गुफा में मिली, दो हफ्ते से एकांतवास में था परिवार
Radhika Yadav Murder Case: 'मुझे डर था कि कहीं दीपक खुद को न गोली मार ले', राधिका के ताऊ का चौंकाने वाला बयान सामने आया
Delhi to Howrah Bullet Train: मात्र छह घंटे में पूरा होगा दिल्ली से हावड़ा तक का सफर, बुलेट ट्रेन का सर्वे हुआ पूरा
ब्लैक बॉक्स किस तरह से काम करता है? अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना की रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आए

उत्तर प्रदेश : कुएं में महिला का कटा सिर मिला, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के सरवल गांव से जिस महिला का धड़ 6 फरवरी को बरामद हुआ था, उसका सिर सेवरामऊ गांव में एक कुएं में मिला है. गाजीपुर पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस को तीन दिन पहले महिला का सिर कटा शव सरसों के खेत से मिला था.

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के सरवल गांव से जिस महिला का धड़ 6 फरवरी को बरामद हुआ था, उसका सिर सेवरामऊ गांव में एक कुएं में मिला है. गाजीपुर पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस को तीन दिन पहले महिला का सिर कटा शव सरसों के खेत से मिला था.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : कुएं में महिला का कटा सिर मिला

उत्तर प्रदेश : कुएं में महिला का कटा सिर मिला( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फतेहपुर जिले के सरवल गांव से जिस महिला का धड़ 6 फरवरी को बरामद हुआ था, उसका सिर सेवरामऊ गांव में एक कुएं में मिला है. गाजीपुर पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस को तीन दिन पहले महिला का सिर कटा शव सरसों के खेत से मिला था. जांच के दौरान, पुलिस ने महिला के जींस की जेब से कुछ मोबाइल फोन नंबर के साथ एक कागज बरामद किया था. फोन नंबरों के आधार पर, पुलिस ने बांदा के एक ट्रक चालक को धरा और वह पुलिस को सोमवार को सेवरामऊ गांव के एक कुएं की ओर ले गया, जहां से महिला का सिर बरामद हुआ.

Advertisment

और पढ़ें: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को जिंदा जलाया, वजह जानकर दहल जाएगा दिल

पुलिस को कुएं के पास से सर्जिकल ग्लव्स मिले, जहां खून के धब्बे के निशान भी पाए गए. एक फोरेंसिक टीम ने सभी नमूने एकत्र किए हैं. ट्रक ड्राइवर ने खुलासा किया था कि रायबरेली की रहने वाली यह महिला करीब तीन महीने पहले अपने रिश्तेदार सरवल के भोला पंडित के साथ भाग गई थी.

बाद में, दोनों में मतभेद हो गए और 5 फरवरी की रात को भोला ने उसे सरवल में लाकर उसकी हत्या कर दी. उसने सरवल में उसके धड़ को जबकि सेवरामऊ में सिर को ठिकाने को लगाया. महिला की नृशंस हत्या के पीछे के सही मकसद का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

 पुलिस तीन हत्यारोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है .मामले में पुलिस ने गाजीपुर थाने के सेवरामऊ निवासी ट्रक चालक भोला पंडित, उसके चचेरे भाई अमित और रिश्तेदार बांदा जिला के दादों निवासी खालिक उर्फ मुन्ना को हिरासत में लिया है. इनकी निशानदेही पर सेवरामऊ गांव स्थित एक कुएं से पिट्ठू बैग में भरा सिर बरामद किया है.

आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया है कि भोला ट्रक में मौरंग लेकर गोसाईंगंज मंडी जाता था. जहां किशोरी के बहनोई मौरंग खाली करने का काम करता था. बहनोई के मोबाइल से भोला ने शिवानी का नंबर लिया था. इसके बाद बातचीत कर जाल में फंसा लिया था. एसपी सतपाल आंतिल ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है. सब कुछ स्पष्ट होने के बाद खुलासा किया जाएगा.

26 नवंबर 2020 को किशोरी को बहला फुसलाकर भोला ले आया था. उसे घर के बजाए रिश्तेदार के घर दादों में रखा था. इधर, किशोरी शादी का दबाव बनाने लगी थी. तभी भोला ने योजना बनाकर शिवानी की उसके ही दुपट्टे से सरवल गांव के खेत में गला घोंटकर हत्या कर दी.

Source : IANS/News Nation Bureau

Crime news Uttar Pradesh Murder उत्तर प्रदेश क्राइम न्यूज मर्डर Fatehpur फतेहपुर
      
Advertisment