logo-image

Uttar Pradesh: क्या योगी सरकार का एंटी लैंड माफिया सेल, कैसे करेगा काम, जानें सबकुछ

Utter Pradesh: भू-माफियाओं पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत एंटी लैंड माफिया सेल का गठन किया गया है, जानें यह कैसे काम करेगा.

Updated on: 23 Feb 2024, 12:52 PM

New Delhi:

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार अपराधियों खास तौर पर भू-माफियाओं के खिलाफ बड़े कदम उठा रही है. इसी कड़ी में एक बार योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उनके इस फैसले के बाद यूपी में भू-माफियाओं की शामत आना तय है. दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एंटी लैंड माफिया सेल का गठन किया है. इस सेल का काम ऐसे अपराधियों या यूं कहें भू-माफियों पर नकेल कसना है जो गलत या गैर कानूनी तरीके से जमीनों पर कब्जा करते हैं. 

क्या है एंटी लैंड माफिया सेल
यूपी की योगी सरकार ने जमीन घोटालों या फिर गैरकानूनी तरीके से जमीनों पर कब्जा करने वालों पर लगान लगाने के मकसद से प्रदेश में एंटी लैंड माफिया सेल का गठन किया है. आइए जानते हैं कि आखिर ये एंटी लैंड माफिया सेल है क्या औऱ कैसे काम करेगा. 

यह भी पढ़ें - विकसित देश और राज्य के लिए निवेश पहली शर्त है: CM योगी आदित्यनाथ

- एंटी लैंड माफिया सेल में पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम काम करेगी
- यह टीम जमीन कब्जाने वालों को चिन्हित करेगी
- इसके बाद चिन्हित लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी, इसमें जांच से लेकर बाकी चीजें शामिल होंगी. 
- जमीन से जुड़े मामलों में नए सिरे से चिन्हित कर उनके अपराधिक इतिहास की भी जांच की जाएगी
- सीसीटीएनएस की मदद से जमीन कब्जा करने, लोगों से पैसे हड़पने जैसे काम करने वालों का डाटा एकत्र किया जाएगा
- जिन लोगों के खिलाफ एक से अधिक आरोप पत्र हैं उन्हें भी चिन्हित किया जाएगा
- तहसीलदार और सहायक पुलिस कमीश्नर के दफ्तर से संपर्क करने के बाद भू-माफियों के प्रकरणों की समीक्षा कर भू-माफिया पोर्टल पर इसे अपडेट किया जाएगा. 
- इसके अलावा धारा 447/448 के मुकदमों की लिस्ट भी थानों में भेजी जाएगी. 
- थाना प्रभारी से बात होगी और वह आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें - 'पिछले 10 वर्षों में काशी में बजा विकास का डमरू', BHU में बोले पीएम मोदी

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों के वक्त जमीनों पर लगातार अवैध कब्जों की घटनाओं में इजाफा हो रहा था. इसको लेकर स्थानीय लोग भी काफी परेशान थे. लोगों से जबरन वसूली भी की जाती थी. इसको लेकर योगी सरकार लगातर एक्शन मोड में रही है. इसी बीच अब योगी सरकार ने इसको लेकर पुख्त कदम उठाए हैं. जिसके तहत ही एंटी लैंड माफिया सेल का गठन किया गया है.