logo-image
लोकसभा चुनाव

यूपी उपचुनाव और बिहार चुनाव को लेकर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

 उन्होंने कहा यूपी में हाथरस की घटना पर भी ट्वीट कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई. जनता ने उपचुनाव में ट्वीट की राजनीति को नकार दिया है.  साल 2022 में एक बार फिर से यूपी में बनेगी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी  सरकार.

Updated on: 11 Nov 2020, 04:33 PM

प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करा पड़ा है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को हार करारी हार मिली. इसी को लेकर यूपी की योगी सरकार के प्रवक्ता और सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला हैं. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, 'बिहार चुनाव और यूपी उपचुनाव से सबक मिला है. अगर चुनाव जीतना है तो कांग्रेस से दो गज की दूरी जरूरी है.

 उन्होंने कहा यूपी में हाथरस की घटना पर भी ट्वीट कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई. जनता ने उपचुनाव में ट्वीट की राजनीति को नकार दिया है.  साल 2022 में एक बार फिर से यूपी में बनेगी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी  सरकार.

ये भी पढ़ें: CM योगी का जलवा कायम, उपचुनाव में BJP ने जीती 6 सीटें, 1 पर सपा को कामयाबी

बता दें कि यूपी में विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में छह सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एक समाजवादी पार्टी (सपा) के खाते में गई है. बीजेपी टूंडला, बांगरमऊ, देवरिया, नौगावां सादात, घाटमपुर और बुलंदशहर में जीतने में कामयाब रही, वहीं मल्हनी विधानसभा सीट पर सपा के लकी यादव ने जीत दर्ज की.

वहीं निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जदयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसकेसाथ ही विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा एवं माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है.

इस चुनाव में असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 5 सीटें, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा और मायावती की पार्टी बसपा ने एक-एक सीट जीती है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है.